{"_id":"68c5cc2e94d27c2528031e02","slug":"the-youths-attacked-the-policemen-and-even-tore-their-uniforms-kaithal-news-c-18-1-knl1004-738280-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: युवकों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला, वर्दी भी फाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: युवकों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला, वर्दी भी फाड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कलायत (कैथल)। बस स्टैंड के पास शुक्रवार की रात करीब 10 बजे कई मोटरसाइकिलों से आए 15-20 युवकों से पूछताछ करना पुलिस को भारी पड़ गया। शराब के नशे में इन युवकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोलकर उनकी वर्दी भी फाड़ डाली। बाद में सूचना पर पहुंचे फोर्स ने युवकों पर नकेल कसी।
इस बीच पुलिस ने आठ आरोपी युवकों को पकड़ लिया लेकिन बाकी अन्य उनके साथ मौके से भाग निकले। पकड़े गए युवकों में रवि, अन्नु, आदित्य, निखिल, रोहित, अभिमन्यु, अमन और मोहित शामिल हैं। इनमें से एक शिमला गांव का और सात कलायत के ही निवासी हैं।
मामले में कलायत पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस समय वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है। बुलेट पटाखा पर उसकी सख्त नजर है। एसआई विजय कुमार अपनी टीम के साथ कलायत बस स्टैंड के सामने तैनात थे। लगभग सुबह 10 बजे थाने को सूचना मिली कि बस स्टैंड के सामने होटल न्यू रेडमून के पास नशे में धुत 15-20 युवक पुलिस कर्मचारियों के साथ हाथापाई और गाली-गलौज कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही पीएसआई मन्नू और एचसी प्रदीप मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचे तो नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ दी और वर्दी पर लगे लोगो व नेमप्लेट तोड़ दिए। हालात बिगड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया तो आरोपी भागने लगे। भागते समय कई हमलावर युवक शराब के नशे में गिरकर चोटिल भी हो गए।
पुलिस ने बताया कि काबू किए गए युवकों के साथ 7-8 और साथी भी थे, जिन्होंने पुलिस से हाथापाई और मारपीट के बाद अपनी मोटरसाइकिलें छोड़ कर मौके से भाग गए। थाना प्रभारी रामनिवास ने कहा कि पुलिस कर्मी इन हमलावरों की पहचान कर सकते हैं।
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलायत पुलिस ने रवि, अन्नु, आदित्य, निखिल, रोहित, अभिमन्यु, अमन, मोहित और उनके 7-8 साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
कलायत (कैथल)। बस स्टैंड के पास शुक्रवार की रात करीब 10 बजे कई मोटरसाइकिलों से आए 15-20 युवकों से पूछताछ करना पुलिस को भारी पड़ गया। शराब के नशे में इन युवकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोलकर उनकी वर्दी भी फाड़ डाली। बाद में सूचना पर पहुंचे फोर्स ने युवकों पर नकेल कसी।
इस बीच पुलिस ने आठ आरोपी युवकों को पकड़ लिया लेकिन बाकी अन्य उनके साथ मौके से भाग निकले। पकड़े गए युवकों में रवि, अन्नु, आदित्य, निखिल, रोहित, अभिमन्यु, अमन और मोहित शामिल हैं। इनमें से एक शिमला गांव का और सात कलायत के ही निवासी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले में कलायत पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस समय वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है। बुलेट पटाखा पर उसकी सख्त नजर है। एसआई विजय कुमार अपनी टीम के साथ कलायत बस स्टैंड के सामने तैनात थे। लगभग सुबह 10 बजे थाने को सूचना मिली कि बस स्टैंड के सामने होटल न्यू रेडमून के पास नशे में धुत 15-20 युवक पुलिस कर्मचारियों के साथ हाथापाई और गाली-गलौज कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही पीएसआई मन्नू और एचसी प्रदीप मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचे तो नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ दी और वर्दी पर लगे लोगो व नेमप्लेट तोड़ दिए। हालात बिगड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया तो आरोपी भागने लगे। भागते समय कई हमलावर युवक शराब के नशे में गिरकर चोटिल भी हो गए।
पुलिस ने बताया कि काबू किए गए युवकों के साथ 7-8 और साथी भी थे, जिन्होंने पुलिस से हाथापाई और मारपीट के बाद अपनी मोटरसाइकिलें छोड़ कर मौके से भाग गए। थाना प्रभारी रामनिवास ने कहा कि पुलिस कर्मी इन हमलावरों की पहचान कर सकते हैं।
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलायत पुलिस ने रवि, अन्नु, आदित्य, निखिल, रोहित, अभिमन्यु, अमन, मोहित और उनके 7-8 साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।