{"_id":"61804a15d7b0f2013d2f4306","slug":"increased-demand-for-silver-and-brass-utensils-in-the-market-people-shopping-fiercely-kaithal-news-knl884334193","type":"story","status":"publish","title_hn":"बाजार में चांदी और पीतल के बर्तनों की बढ़ी मांग, जमकर खरीदारी कर रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बाजार में चांदी और पीतल के बर्तनों की बढ़ी मांग, जमकर खरीदारी कर रहे लोग
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर में दीपोत्सव और धनतेरस के लिए बाजार सजकर तैयार हो गए हैं। दुकानदारों ने धनतेरस के लिए कपड़े, बर्तन, आभूषण और विभिन्न कंपनियों के इलेक्ट्रानिक आइटम दुकानों पर सजा लिए हैं। धनतेरस पर चांदी व तांबा के बर्तनों की खरीदारी भी शुभ मानी जाती है। कोरोना के बाद उन्हें दुकानदारों को इस बार बेहतर कारोबार की आस जगी है।
दुकानदारों ने बताया कि दीपावली पर सबसे अधिक चांदी की लक्ष्मी व गणेश की मूर्तियां व सिक्कों की बिक्री होती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का साज-सज्जा के सामान को खरीदने को लेकर अधिक रुझान है। हालांकि पहले की अपेक्षा सामान के रेट में बढ़ोतरी हुई है। त्योहारों को लेकर पूजा और घरों को सजाने के लिए महिलाएं खरीदारी कर रही हैं। अगले तीन दिनों में बाजार में ज्यादा रौनक दिखेगी।
रंग-बिरंगे रंगों से सजी मूर्तियां-
बाजार में श्री लक्ष्मी व गणेश की चांदी की मूर्तिया रंग-बिरंगे रंगों से रंगी गई हैं। ये डिजाइन बाजार में नया है। इसे लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। चांदी के बर्तन भी नए डिजाइन के साथ बाजार में बिक रहे हैं। इन दिनों सोने चांदी के फैंसी गिफ्ट आइटम, सिक्के, श्री गणेश व लक्ष्मी की मूर्तियों की मांग अधिक है।
ओम रेडियोज के संचालक ओम ने बताया कि इस बार मार्केट में चीन का सामान न के बराबर है। भारत के साथ चीन के संबंध खराब होने के कारण अन्य देशों से सामान का आयात हो रहा है। लोग इस बार मेड इन इंडिया वाली ही लड़ियां खरीद रहे हैं। इसके अलावा फिलिपींस से आया हुआ सामान भी खरीद रहे हैं।
सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान प्रवीन सर्राफ ने बताया कि इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक खरीदार बाजार में पहुंच रहे है। इस बार लक्ष्मी पूजन के लिए लक्ष्मी व गणेश की मूर्ति, चांदी के सिक्के, माता की चरण पादुकाएं चांदी का दीपक, पूजा की थाली व बर्तनों की मांग है।
ग्राहक संदीप कुमार ने कहा कि हर बार महंगाई बढ़ती है। इस बार भी बर्तनों सहित सोना, चांदी के दामों में बढ़ोतरी हुई है। जिस सामान की दिवाली पर पूजा अर्चना करने के लिए जरूरत होती है, वह तो खरीदना ही पड़ेगा। महंगाई कितनी भी हो जाए, ज्यादा नहीं खरीदेंगे कम मात्रा में खरीदकर काम चलाना पड़ेगा।
Trending Videos
दुकानदारों ने बताया कि दीपावली पर सबसे अधिक चांदी की लक्ष्मी व गणेश की मूर्तियां व सिक्कों की बिक्री होती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का साज-सज्जा के सामान को खरीदने को लेकर अधिक रुझान है। हालांकि पहले की अपेक्षा सामान के रेट में बढ़ोतरी हुई है। त्योहारों को लेकर पूजा और घरों को सजाने के लिए महिलाएं खरीदारी कर रही हैं। अगले तीन दिनों में बाजार में ज्यादा रौनक दिखेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रंग-बिरंगे रंगों से सजी मूर्तियां-
बाजार में श्री लक्ष्मी व गणेश की चांदी की मूर्तिया रंग-बिरंगे रंगों से रंगी गई हैं। ये डिजाइन बाजार में नया है। इसे लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। चांदी के बर्तन भी नए डिजाइन के साथ बाजार में बिक रहे हैं। इन दिनों सोने चांदी के फैंसी गिफ्ट आइटम, सिक्के, श्री गणेश व लक्ष्मी की मूर्तियों की मांग अधिक है।
ओम रेडियोज के संचालक ओम ने बताया कि इस बार मार्केट में चीन का सामान न के बराबर है। भारत के साथ चीन के संबंध खराब होने के कारण अन्य देशों से सामान का आयात हो रहा है। लोग इस बार मेड इन इंडिया वाली ही लड़ियां खरीद रहे हैं। इसके अलावा फिलिपींस से आया हुआ सामान भी खरीद रहे हैं।
सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान प्रवीन सर्राफ ने बताया कि इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक खरीदार बाजार में पहुंच रहे है। इस बार लक्ष्मी पूजन के लिए लक्ष्मी व गणेश की मूर्ति, चांदी के सिक्के, माता की चरण पादुकाएं चांदी का दीपक, पूजा की थाली व बर्तनों की मांग है।
ग्राहक संदीप कुमार ने कहा कि हर बार महंगाई बढ़ती है। इस बार भी बर्तनों सहित सोना, चांदी के दामों में बढ़ोतरी हुई है। जिस सामान की दिवाली पर पूजा अर्चना करने के लिए जरूरत होती है, वह तो खरीदना ही पड़ेगा। महंगाई कितनी भी हो जाए, ज्यादा नहीं खरीदेंगे कम मात्रा में खरीदकर काम चलाना पड़ेगा।