{"_id":"691f6df5ef29f1af5d01736c","slug":"two-special-trains-on-jind-kurukshetra-track-on-geeta-jayanti-kaithal-news-c-18-1-knl1004-785092-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: गीता जयंती पर जींद–कुरुक्षेत्र ट्रैक पर दो स्पेशल ट्रेनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: गीता जयंती पर जींद–कुरुक्षेत्र ट्रैक पर दो स्पेशल ट्रेनें
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने 22 नवंबर से 5 दिसंबर तक जींद–कुरुक्षेत्र ट्रैक पर दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह महोत्सव 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक कुरुक्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है।
रेलवे ने पहली बार गीता जयंती को देखते हुए गीता जयंती एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के अनुसार कैथल से सुबह 11:52 बजे ट्रेन कुरुक्षेत्र के लिए रवाना होगी, जबकि जींद से दोपहर 2:53 बजे कैथल की ओर पहुंचेगी। ट्रेन के संचालन के लिए समय सारिणी और रास्ते के स्टेशनों पर ठहराव के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
स्टेशन मास्टर नरेंद्र शर्म का कहना है कि यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह ट्रेन चलाई जा रही है। सुबह के समय कुरुक्षेत्र और शाम को कैथल जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। टिकटों की बिक्री में वृद्धि से रेलवे का राजस्व भी बढ़ा है। अब सामान्य दिनों की तुलना में यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण टिकटों की बिक्री लगभग 50 हजार रुपये प्रति दिन तक पहुंच गई है, जबकि पहले यह 30–40 हजार रुपये होती थी।
स्टेशन मास्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि गीता जयंती के लिए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक दिन सुबह और शाम दोनों समय में ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
Trending Videos
कैथल। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने 22 नवंबर से 5 दिसंबर तक जींद–कुरुक्षेत्र ट्रैक पर दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह महोत्सव 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक कुरुक्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है।
रेलवे ने पहली बार गीता जयंती को देखते हुए गीता जयंती एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के अनुसार कैथल से सुबह 11:52 बजे ट्रेन कुरुक्षेत्र के लिए रवाना होगी, जबकि जींद से दोपहर 2:53 बजे कैथल की ओर पहुंचेगी। ट्रेन के संचालन के लिए समय सारिणी और रास्ते के स्टेशनों पर ठहराव के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टेशन मास्टर नरेंद्र शर्म का कहना है कि यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह ट्रेन चलाई जा रही है। सुबह के समय कुरुक्षेत्र और शाम को कैथल जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। टिकटों की बिक्री में वृद्धि से रेलवे का राजस्व भी बढ़ा है। अब सामान्य दिनों की तुलना में यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण टिकटों की बिक्री लगभग 50 हजार रुपये प्रति दिन तक पहुंच गई है, जबकि पहले यह 30–40 हजार रुपये होती थी।
स्टेशन मास्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि गीता जयंती के लिए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक दिन सुबह और शाम दोनों समय में ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।