{"_id":"68bfaf52baf7acd5790de466","slug":"kulgam-encounter-lance-naik-narendra-of-kaithal-sacrificed-his-life-in-an-encounter-in-kulgam-south-kashmir-2025-09-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kulgam Encounter: सात साल पहले सेना में भर्ती, चार वर्ष पहले श्रीनगर में तैनाती; कुलगाम में बलिदान हुए नरेंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kulgam Encounter: सात साल पहले सेना में भर्ती, चार वर्ष पहले श्रीनगर में तैनाती; कुलगाम में बलिदान हुए नरेंद्र
अमर उजाला नेटवर्क, कैथल
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 09 Sep 2025 11:26 AM IST
सार
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान कैथल के रोहेड़ा के लांस नायक नरेंद्र का बलिदान हो गया। तीन राष्ट्रीय राइफल के जांबाज लांस नायक का अंतिम संस्कार राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया जाएगा।
विज्ञापन
लांस नायक नरेंद्र सिंह
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के कैथल के रोहेड़ा गांव निवासी लांस नायक नरेंद्र सिंह सिंधु सोमवार की सुबह दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान हो गए। आंतकवादियों से हुई मुठभेड़ के दौरान उन्हें गोली लगी थी। गंभीर रूप से घायल नरेंद्र को तुरंत श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सुरक्षा बल सोमवार की सुबह गुड्डर के जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी के आधार पर तलाशी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी फायरिंग में दो आतंकी मारे गए। मुठभेड़ में दो जवान भी बलिदान हो गए। इनमें राष्ट्रीय राइफल के लांस नायक नरेंद्र सिंह शामिल हैं।
पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी ने बताया कि 28 वर्षीय नरेंद्र सिंह सिंधु तीन राष्ट्रीय राइफल के जांबाज जवान थे। सात साल पहले वह सेना में शामिल हुए थे। लगभग चार साल पहले उनकी तैनाती राष्ट्रीय राइफल, श्रीनगर में हुई। मुठभेड़ के दिन वह अपने साथियों के साथ गश्त पर थे, जब अचानक आंतकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
Trending Videos
सुरक्षा बल सोमवार की सुबह गुड्डर के जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी के आधार पर तलाशी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी फायरिंग में दो आतंकी मारे गए। मुठभेड़ में दो जवान भी बलिदान हो गए। इनमें राष्ट्रीय राइफल के लांस नायक नरेंद्र सिंह शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी ने बताया कि 28 वर्षीय नरेंद्र सिंह सिंधु तीन राष्ट्रीय राइफल के जांबाज जवान थे। सात साल पहले वह सेना में शामिल हुए थे। लगभग चार साल पहले उनकी तैनाती राष्ट्रीय राइफल, श्रीनगर में हुई। मुठभेड़ के दिन वह अपने साथियों के साथ गश्त पर थे, जब अचानक आंतकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
फौजी ने बताया कि नरेंद्र सिंह सिंधु के परिवार में माता, पिता और एक छोटा भाई शामिल हैं, जो वर्तमान में अमेरिका में रह रहा है। बलिदान की खबर मिलते ही रोहेड़ा गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
राष्ट्रीय सम्मान के साथ पैतृक गांव में किया जाएगा अंतिम संस्कार
जानकारी मिली है कि जाबांज लास नायक का अंतिम संस्कार मंगलवार को राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव रोहेड़ा में किया जाएगा। सैनिक बोर्ड की ओर से पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन को इस बारे में जानकारी दी गई थी। एसोसिएशन के सदस्यों ने वीर योद्धा लास नायक नरेंद्र सिंह सिंधु के बलिदान को नमन किया।
जानकारी मिली है कि जाबांज लास नायक का अंतिम संस्कार मंगलवार को राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव रोहेड़ा में किया जाएगा। सैनिक बोर्ड की ओर से पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन को इस बारे में जानकारी दी गई थी। एसोसिएशन के सदस्यों ने वीर योद्धा लास नायक नरेंद्र सिंह सिंधु के बलिदान को नमन किया।
ऑपरेशन गुडर: लश्कर के दो आतंकी ढेर, दो जवान बलिदान
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुडर वन क्षेत्र में सोमवार सुबह शुरू हुए भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-ताइबा के दो आतंकियों- आमिर अहमद डार और रहमान भाई को ढेर कर दिया। आतंकी आमिर स्थानीय तो रहमान पाकिस्तानी था। ऑपरेशन में सुबेदार प्रभात गौर और लांस नायक नरेंदर सिंधु बलिदान हो गए, जबकि तीन अन्य घायल हैं। खराब मौसम के कारण सुरक्षाबलों को ऑपरेशन को अंजाम देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। बहरहाल पूरे इलाके में आज भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुडर वन क्षेत्र में सोमवार सुबह शुरू हुए भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-ताइबा के दो आतंकियों- आमिर अहमद डार और रहमान भाई को ढेर कर दिया। आतंकी आमिर स्थानीय तो रहमान पाकिस्तानी था। ऑपरेशन में सुबेदार प्रभात गौर और लांस नायक नरेंदर सिंधु बलिदान हो गए, जबकि तीन अन्य घायल हैं। खराब मौसम के कारण सुरक्षाबलों को ऑपरेशन को अंजाम देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। बहरहाल पूरे इलाके में आज भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस को जिले के गुडर वन क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादियों की हलचल की जानकारी मिली थी। पुलिस से मिली सूचना पर सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार सुबह करीब छह बजे इलाके में एक तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और सीआरपीएफ ने गुडर वन क्षेत्र को घेरे में ले लिया।
घेरा सख्त होता देख इलाके में छुपे में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की आगे बढ़ती टुकड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की जिसके नतीजे में सेना का एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) घायल हो गए। जवानों ने भी मुहतोड़ जवाब दिया गया जिसके नतीजे में आतंकवादियों के साथ एक भीषण मुठभेड़ शुरू हुई।
दो आतंकवादियों को मार गिराया
मुठभेड़ को अंजाम देने के लिए सेना की स्पेशल फोर्सेज के जवानों को भी शामिल किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने दो आतंकवादियों को मार गिराने की पुष्टि की। यह भी बताया कि ऑपरेशन के दौरान सेना के दो जवान भी बलिदान हुए हैं। सूत्रों के अनुसार इस ऑपरेशन में तीन अन्य जवान भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया है। चिनार कोर ने सुबेदार प्रभात गौड़ और लांस नायक नरेंदर सिंधु के शौर्य और बलिदान को नमन किया।
मुठभेड़ को अंजाम देने के लिए सेना की स्पेशल फोर्सेज के जवानों को भी शामिल किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने दो आतंकवादियों को मार गिराने की पुष्टि की। यह भी बताया कि ऑपरेशन के दौरान सेना के दो जवान भी बलिदान हुए हैं। सूत्रों के अनुसार इस ऑपरेशन में तीन अन्य जवान भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया है। चिनार कोर ने सुबेदार प्रभात गौड़ और लांस नायक नरेंदर सिंधु के शौर्य और बलिदान को नमन किया।
अहमद डार का नाम पहलगाम हमले के बाद जारी हिटलिस्ट में था
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन में लश्कर का स्थानीय आतंकवादी आमिर अहमद डार मारा गया है। डार 30 सितंबर 2023 से सक्रिय था। बता दें कि आमिर का नाम उन 14 आतंकवादियों की हिटलिस्ट में शामिल थ, जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले के बाद जारी किया था। दूसरा मारा गया आतंकवादी पाकिस्तान का रहमान भाई है जोकि लंबे समय से पीर पंजाल क्षेत्र में सक्रिय था।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन में लश्कर का स्थानीय आतंकवादी आमिर अहमद डार मारा गया है। डार 30 सितंबर 2023 से सक्रिय था। बता दें कि आमिर का नाम उन 14 आतंकवादियों की हिटलिस्ट में शामिल थ, जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले के बाद जारी किया था। दूसरा मारा गया आतंकवादी पाकिस्तान का रहमान भाई है जोकि लंबे समय से पीर पंजाल क्षेत्र में सक्रिय था।
कुलगाम ऑपरेशन के दौरान डीजीपी ने मुठभेड़ स्थल का किया दौरा
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात ने मुठभेड़ स्थल का दौरा किया। उन्होंने जमीनी स्थिति की समीक्षा की और अभियान की निगरानी कर रहे वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात ने मुठभेड़ स्थल का दौरा किया। उन्होंने जमीनी स्थिति की समीक्षा की और अभियान की निगरानी कर रहे वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली।