{"_id":"681d027c860ca7c47003f09b","slug":"rain-like-sawan-bhado-in-the-month-of-may-kaithal-news-c-18-1-knl1004-642129-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: मई के महीने में सावन-भादो जैसी बारिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: मई के महीने में सावन-भादो जैसी बारिश
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 09 May 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
संवाद न्यूज़ एजेंसी
कैथल/कलायत/सीवन। जिले में वीरवार शाम को मौसम में एक बार फिर बदलाव हुआ। शहर में सुबह धूप और दोपहर बाद मौसम सुहावना बना। दूसरी ओर कलायत और सीवन में बारिश से कई जगहों पर जलभराव हो गया। लोग बोले, मई के महीने में सावन-भादो जैसी बारिश हो गई। श्री कपिल मुनि रोड व नगर की आधा दर्जन कॉलोनी में घुटनों घुटनों तक पानी भर गया।
कलायत नगर में वीरवार बाद दोपहर हुई करीब 15 मिनट की बारिश ने प्रशासन के पानी निकासी के दावों की पोल खोल दी। नगर कलायत के ऊपरी क्षेत्र को छोड़़कर निचले इलाके में ऐसी कोई गली नहीं थी जिसमें घुटनों घुटनों तक पानी जमा ना हो । दर्जनों घरों व दुकानों में बारिश का पानी जमा होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
श्री कपिल मुनि रोड के दुकानदार सबसे ज्यादा परेशान दिखे। दुकानदार कुलदीप, अनिल कुमार, सुशील कुमार, जीवन, अमित गुलाटी आदि ने बताया कि बारिश में हमेशा यही हाल होता है। उधर, रेलवे रोड पर भी बड़ी मात्रा में पानी जमा होने के कारण से दुकानदार अपनी दुकानों से बाहर निकलने में भी मश्क्कत करते नजर आए। नगर की मेन गली में भी करीब एक फुट से अधिक पानी का जमावड़ा रहा। अनाज मंडी में बरसात के कारण से जमा हुए पानी में गेहूं के कट्टे पूरी तरह से भीग गए।
उधर, सीवन में बुधवार शाम चार बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते निचले क्षेत्र की सड़कों पर भारी जलभराव हो गया। रामा आश्रम रोड, सौथा रोड, प्राथमिक विद्यालय के आस-पास के इलाकों में पानी भर गया जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई दोपहिया वाहन बीच रास्ते में ही बंद हो गए। स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए।
पूर्वानुमान के तहत 11 मई के बाद गर्मी फिर से लौटेगी और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। ऐसे में लोगों को फिर से लू और तेज गर्म हवाओं का सामना करना पड़ सकता है। -डॉ. रमेश चंद्र वर्मा, मुख्य समन्वयक, कृषि विज्ञान केंद्र कैथल
विज्ञापन
Trending Videos
कैथल/कलायत/सीवन। जिले में वीरवार शाम को मौसम में एक बार फिर बदलाव हुआ। शहर में सुबह धूप और दोपहर बाद मौसम सुहावना बना। दूसरी ओर कलायत और सीवन में बारिश से कई जगहों पर जलभराव हो गया। लोग बोले, मई के महीने में सावन-भादो जैसी बारिश हो गई। श्री कपिल मुनि रोड व नगर की आधा दर्जन कॉलोनी में घुटनों घुटनों तक पानी भर गया।
कलायत नगर में वीरवार बाद दोपहर हुई करीब 15 मिनट की बारिश ने प्रशासन के पानी निकासी के दावों की पोल खोल दी। नगर कलायत के ऊपरी क्षेत्र को छोड़़कर निचले इलाके में ऐसी कोई गली नहीं थी जिसमें घुटनों घुटनों तक पानी जमा ना हो । दर्जनों घरों व दुकानों में बारिश का पानी जमा होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्री कपिल मुनि रोड के दुकानदार सबसे ज्यादा परेशान दिखे। दुकानदार कुलदीप, अनिल कुमार, सुशील कुमार, जीवन, अमित गुलाटी आदि ने बताया कि बारिश में हमेशा यही हाल होता है। उधर, रेलवे रोड पर भी बड़ी मात्रा में पानी जमा होने के कारण से दुकानदार अपनी दुकानों से बाहर निकलने में भी मश्क्कत करते नजर आए। नगर की मेन गली में भी करीब एक फुट से अधिक पानी का जमावड़ा रहा। अनाज मंडी में बरसात के कारण से जमा हुए पानी में गेहूं के कट्टे पूरी तरह से भीग गए।
उधर, सीवन में बुधवार शाम चार बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते निचले क्षेत्र की सड़कों पर भारी जलभराव हो गया। रामा आश्रम रोड, सौथा रोड, प्राथमिक विद्यालय के आस-पास के इलाकों में पानी भर गया जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई दोपहिया वाहन बीच रास्ते में ही बंद हो गए। स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए।
पूर्वानुमान के तहत 11 मई के बाद गर्मी फिर से लौटेगी और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। ऐसे में लोगों को फिर से लू और तेज गर्म हवाओं का सामना करना पड़ सकता है। -डॉ. रमेश चंद्र वर्मा, मुख्य समन्वयक, कृषि विज्ञान केंद्र कैथल