{"_id":"696d50c37ddb22119e0c8a1e","slug":"reorganization-of-aiacho-union-dr-vijay-becomes-the-new-state-head-kaithal-news-c-245-1-kht1002-143812-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: एआईएसीएचओ यूनियन का पुनर्गठन, डॉ. विजय बने नए राज्य प्रधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: एआईएसीएचओ यूनियन का पुनर्गठन, डॉ. विजय बने नए राज्य प्रधान
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Mon, 19 Jan 2026 02:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कैथल। ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर यूनियन हरियाणा (एआईएसीएचओ) का पुनर्गठन रविवार को आईको यूनियन के पूर्व प्रधान डॉ. गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर सभी जिलों की सहमति से डॉ. विजय धीमान को एआईएसीएचओ यूनियन का नया राज्य प्रधान चुना गया। नवनियुक्त राज्य प्रधान डॉ. विजय धीमान ने बताया कि यूनियन के पुनर्गठन का मुख्य उद्देश्य कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) कैडर का निर्माण कर उन्हें स्थायी करना है।
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि सीएचओ ट्रांसफर पॉलिसी लागू करवाने, सैलरी में इंसेंटिव को मर्ज करवाने तथा सीएचओ से जुड़े लंबित मुद्दों के समाधान पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018, 2020 और 2022 बैच के सीएचओ की समस्याओं के साथ-साथ कुछ साथियों के ब्रिज कोर्स से जुड़े लंबित मामलों को भी चरणबद्ध तरीके से हल करवाया जाएगा। यूनियन का मुख्य और प्राथमिक मुद्दा सीएचओ का नियमितीकरण रहेगा, जिसके लिए संगठन पूरी निष्ठा से दिन-रात कार्य करेगा। संवाद
Trending Videos
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि सीएचओ ट्रांसफर पॉलिसी लागू करवाने, सैलरी में इंसेंटिव को मर्ज करवाने तथा सीएचओ से जुड़े लंबित मुद्दों के समाधान पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018, 2020 और 2022 बैच के सीएचओ की समस्याओं के साथ-साथ कुछ साथियों के ब्रिज कोर्स से जुड़े लंबित मामलों को भी चरणबद्ध तरीके से हल करवाया जाएगा। यूनियन का मुख्य और प्राथमिक मुद्दा सीएचओ का नियमितीकरण रहेगा, जिसके लिए संगठन पूरी निष्ठा से दिन-रात कार्य करेगा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन