{"_id":"6973f3b46d1be46fb80ffa64","slug":"saraswati-river-is-the-lifeline-of-indian-culture-jyoti-kaithal-news-c-245-1-kht1002-144033-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारतीय संस्कृति की जीवन रेखा है सरस्वती नदी : ज्योति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भारतीय संस्कृति की जीवन रेखा है सरस्वती नदी : ज्योति
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sat, 24 Jan 2026 03:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कैथल। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हरियाणा सरकार द्वारा सरस्वती महोत्सव के अंतर्गत गांव पोलड़ में सरस्वती मंदिर परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा की जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सबसे पहले जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने सरस्वती मंदिर में पूजा अर्चना की तथा इसके बाद उन्होंने सरस्वती मंदिर में बने घाट पर पूष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि सरस्वती नदी केवल एक नदी नहीं है, बल्कि भारतीय सभ्यता, संस्कृति और ज्ञान परंपरा की जीवन रेखा है।
जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि हम सभी पर सरस्वती मां की कृपा बनी रहे। बसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश की तरक्की के लिए अनेकों विकास कार्य किए जा रहे हैं। लुप्त हुई सरस्वती नदी को दोबारा से जीर्णोद्धार करने के लिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा सरस्वती बोर्ड का गठन किया गया है। सरस्वती नदी को दिव्य और पवित्र नदी माना गया है। हरियाणा को गर्व है कि सरस्वती नदी का उद्गम स्थल आदिबद्री यमुनानगर जिले में स्थित है। यही से निकलकर सरस्वती नदी हरियाणा के कुरूक्षेत्र, पोलड़ (कैथल), जींद, फतेहाबाद और सिरसा जैसे क्षेत्रों से होकर निकलती है।
हरियाणा सरस्वती बोर्ड के माध्यम से नदी के पुनरूद्धार और संरक्षण के प्रयास किए जा रहे हैं। यह केवल एक नदी को पुनर्जीवित करने का कार्य नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान को सहेजने का संकल्प है। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। बीजेपी नेता मनीष शर्मा ने कहा कि सरस्वती नदी ऐतिहासिक रही है। हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ऐसी पवित्र नदी के जीर्णोद्धार कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। इस नदी को दोबारा से पुर्नजीवित करने का काम किया जा रहा है। यह सिर्फ नदी ही नहीं है, बल्कि धार्मिक आस्था का केंद्र है।
हर वर्ष सरस्वती नदी पर हवन यज्ञ, भंडारे आदि कार्यक्रम किए जाते हैं। इस मौके पर मार्किट कमेटी सीवन के चेयरमैन शमशेर सैनी, उप-चेयरमैन विक्रम मुंजाल, शैली मुंजाल, कुलदीप, महेंद्र सिंह चीमा, सत्यावान सीड़ा, लवली राणा, महावीर शर्मा, सुरेंद्र गुर्जर, सुखदेव, गणेश शर्मा, चमकीला पोलड़ के अलावा अन्य पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि हम सभी पर सरस्वती मां की कृपा बनी रहे। बसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश की तरक्की के लिए अनेकों विकास कार्य किए जा रहे हैं। लुप्त हुई सरस्वती नदी को दोबारा से जीर्णोद्धार करने के लिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा सरस्वती बोर्ड का गठन किया गया है। सरस्वती नदी को दिव्य और पवित्र नदी माना गया है। हरियाणा को गर्व है कि सरस्वती नदी का उद्गम स्थल आदिबद्री यमुनानगर जिले में स्थित है। यही से निकलकर सरस्वती नदी हरियाणा के कुरूक्षेत्र, पोलड़ (कैथल), जींद, फतेहाबाद और सिरसा जैसे क्षेत्रों से होकर निकलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरियाणा सरस्वती बोर्ड के माध्यम से नदी के पुनरूद्धार और संरक्षण के प्रयास किए जा रहे हैं। यह केवल एक नदी को पुनर्जीवित करने का कार्य नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान को सहेजने का संकल्प है। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। बीजेपी नेता मनीष शर्मा ने कहा कि सरस्वती नदी ऐतिहासिक रही है। हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ऐसी पवित्र नदी के जीर्णोद्धार कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। इस नदी को दोबारा से पुर्नजीवित करने का काम किया जा रहा है। यह सिर्फ नदी ही नहीं है, बल्कि धार्मिक आस्था का केंद्र है।
हर वर्ष सरस्वती नदी पर हवन यज्ञ, भंडारे आदि कार्यक्रम किए जाते हैं। इस मौके पर मार्किट कमेटी सीवन के चेयरमैन शमशेर सैनी, उप-चेयरमैन विक्रम मुंजाल, शैली मुंजाल, कुलदीप, महेंद्र सिंह चीमा, सत्यावान सीड़ा, लवली राणा, महावीर शर्मा, सुरेंद्र गुर्जर, सुखदेव, गणेश शर्मा, चमकीला पोलड़ के अलावा अन्य पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे। संवाद