{"_id":"681d0159bcde6e8956015941","slug":"thieves-stole-things-from-a-house-in-sanghan-kaithal-news-c-18-1-knl1004-642121-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: सांघन में मकान से सामान ले गए चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: सांघन में मकान से सामान ले गए चोर
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 09 May 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
कैथल। सांघन गांव में चोर मकान से लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने और 62 हजार रुपये चोरी कर ले गए। सदर थाने में दी शिकायत में सांघन निवासी सतबीर ने बताया कि उसके मकान के साथ में उसके भाई का भी घर है। इसमें भाई विजेंद्र की पत्नी, बच्चे और माता-पिता रहते हैं। छह मई को रात के समय उनके परिवार के सदस्य सो रहे थे। भाई की पत्नी और बच्चे ऊपर सो गए, जबकि पिता कमरे में थे। मेन गेट बाहर से बंद था। रात को चोर गेट खोलकर मकान में घुस गए। आरोपी वहां से 10 तोले सोना, 62 हजार रुपये पेटी और अलमारी से निकाल कर ले गए। करीब 100 ग्राम चांदी के जेवर भी चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। संवाद
n
बाइक चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार
कैथल। सिविल लाइन थाना की पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया है। थाना सिविल लाइन पुलिस के एएसआई रघुबीर की टीम ने ट्योंठा निवासी आरोपी बलराज को गिरफ्तार कर लिया गया। खुराना रोड कैथल निवासी मंजीत सिंह ने शिकायत दी थी कि सात दिसंबर 2024 को सरकारी अस्पताल कैथल की पार्किंग से उसकी बाइक चोरी हो गई थी। आरोपी जेल में बंद था। मामले में गिरफ्तारी के लिए अदालत की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
n
बाइक चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार
कैथल। सिविल लाइन थाना की पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया है। थाना सिविल लाइन पुलिस के एएसआई रघुबीर की टीम ने ट्योंठा निवासी आरोपी बलराज को गिरफ्तार कर लिया गया। खुराना रोड कैथल निवासी मंजीत सिंह ने शिकायत दी थी कि सात दिसंबर 2024 को सरकारी अस्पताल कैथल की पार्किंग से उसकी बाइक चोरी हो गई थी। आरोपी जेल में बंद था। मामले में गिरफ्तारी के लिए अदालत की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन