{"_id":"681d22418ccb7070070029ed","slug":"a-mason-sleeping-in-the-cattle-shed-was-killed-by-hitting-him-on-the-head-with-a-hammer-karnal-news-c-18-knl1008-641513-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: पशु बाड़े में सो रहे राजमिस्त्री की सिर पर हथौड़ा मारकर ली जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: पशु बाड़े में सो रहे राजमिस्त्री की सिर पर हथौड़ा मारकर ली जान
विज्ञापन


Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल/मधुबन। ऊंचा समाना गांव में पशु बाड़े में सो रहे राजमिस्त्री की हत्या कर दी गई। राजमिस्त्री के सिर पर हथौड़ा या अन्य भारी वस्तु से वार किया गया जिससे सिर पर गहरी चोटें आईं और जबड़ा व आंखें बाहर निकल आईं। एफएसएल टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस ने मौके से खून से लथपथ एक हथौड़ा और कपड़ा बरामद किया है। डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
40 वर्षीय सोनू रोजाना अपने घर से करीब 100 मीटर दूर पशु बाड़े में सोया करते थे। बुधवार की रात को भी खाना खाने के बाद वह सोने चले गए। सुबह साढ़े छह बजे उनका बेटा विशाल दूध निकालने पशु बाड़े में पहुंचा तो चारपाई पर खून से लथपथ पिता का शव देखा।
बेटे की चीख सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौरव कुमार पुलिस बल व एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि मृतक के मुंह, गले व सिर पर गहरी चोटें हैं। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर को सोनू के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
करनाल/मधुबन। ऊंचा समाना गांव में पशु बाड़े में सो रहे राजमिस्त्री की हत्या कर दी गई। राजमिस्त्री के सिर पर हथौड़ा या अन्य भारी वस्तु से वार किया गया जिससे सिर पर गहरी चोटें आईं और जबड़ा व आंखें बाहर निकल आईं। एफएसएल टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस ने मौके से खून से लथपथ एक हथौड़ा और कपड़ा बरामद किया है। डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
40 वर्षीय सोनू रोजाना अपने घर से करीब 100 मीटर दूर पशु बाड़े में सोया करते थे। बुधवार की रात को भी खाना खाने के बाद वह सोने चले गए। सुबह साढ़े छह बजे उनका बेटा विशाल दूध निकालने पशु बाड़े में पहुंचा तो चारपाई पर खून से लथपथ पिता का शव देखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेटे की चीख सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौरव कुमार पुलिस बल व एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि मृतक के मुंह, गले व सिर पर गहरी चोटें हैं। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर को सोनू के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।