{"_id":"693f0fd626838d83840ac8d8","slug":"chandi-wrestler-from-noida-defeated-manjeet-from-amritsar-to-win-a-car-karnal-news-c-18-knl1018-801522-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: नोएडा के चांदी पहलवान ने अमृतसर के मनजीत को हरा जीती कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: नोएडा के चांदी पहलवान ने अमृतसर के मनजीत को हरा जीती कार
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:58 AM IST
विज्ञापन
कार विजेता चांदी पहलवान। संवाद
विज्ञापन
करनाल।
सेक्टर-12 के हुडा मैदान में रविवार को पहलवान मोनू मुखाला की ओर से नशा मुक्ति अभियान के तहत दंगल का आयोजन किया गया। नोएडा के चांदी पहलवान ने अमृतसर के मनजीत को हराकर पहला इनाम कार जीती। मुखाला के पहलवान गोगी राणा ने दिल्ली के पहलवान नीरू गुर्जर को हराकर मोटर साइकिल जीती। प्रदीप खन्ना दादुपुर ने मोहित पहलवान को चित कर बाइक का तीसरा इनाम जीता।
विजेता पहलवानों को मुख्यातिथि राम सिंह राणा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ये मोनू पहलवान और उनकी टीम का अच्छा प्रयास है कि युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए दंगल का आयोजन किया जा रहा है। दंगल का शुभारंभ विधायक जगमोहन आनंद ने किया। मोनू धीमान इंद्री, सोनू धीमान, छोटू धीमान, अमरनाथ, गोपाल, कर्मा पहलवान और हरि सिंह पहलवान का विशेष सहयोग रहा।
दंगल के परिणाम
दंगल में कैथल के पहलवान देव और बडौ़ता के बीच कुश्ती बराबरी पर छूटी। पानीपत के पहलवान तनिश और बाल पबाना के पहलवान शमशाद भी बराबर रहे। सहारनपुर के पहलवान ने पौंटा साहिब के पहलवान बब्लू को हराया, गंगोह के पहलवान समीर ने करनाल के पहलवान अरनीत को हराया, बड़ौता के पहलवान कमल ने कैथल के पहलवान साहिल को हराया, करनाल के पहलवान विशाल ने कैथल के पहलवान साहिल को हराया, दुराला के पहलवान गामा ने पिंगली के पहलवान सचिन को हराया, कैथल के पहलवान दीपक ने करनाल के देबू को हराया, कैथल के पहलवान रितिक ने बडौत के पहलवान उदयवीर को हराया, सांभली के पहलवान काली ने कैथल के पहलवान दीपक को हराया, यूपी के पहलवान नकाबपोष ने राजस्थान के पहलवान जब्बर को हराया, उमरी के पहलवान रिंकू ने राजस्थान के पहलवान काला को हराया।
विजेता महिला पहलवान
कैथल की महिला पहलवान मुस्कान ने चीका की पहलवान दीपांशी को, पट्टी कल्याणा की पहलवान ने दिल्ली की पहलवान दिव्या को और करनाल की पहलवान मन्नु ने कैथल की पहलवान दीपांशी को हराकर दंगल जीत लिया।
12 से 16
बाबा लाड़ी ने खूब बटौरी तालियां...
दंगल के दौरान एमपी के पहलवान जग्गा ने अखाड़े में आकर सभी पहलवानों को ललकारा तो बाबा लाड़ी ने अपने शिष्य बाबा साधू को आगे कर दिया। कुश्ती के दौरान जग्गी ने बाबा साधू को बुरी तरह से दबा दिया। लोगों ने बाबा लाड़ी को ललकारा तो वह अखाड़े में पहुंच गए। इसके बाद कुश्ती का रुख बदल गया। जग्गा ने कुश्ती से हटने की कोशिश की तो भीड़ खींचकर अखाड़े में ले आई। अंत में बाबा लाडी ने जग्गा पहलवान को धोबी पछाड़ दांव लगाकर चित कर दिया। दंगल में श्रीराम के जयकारे लगने लगे। भीड़ नाचने लगी।
Trending Videos
सेक्टर-12 के हुडा मैदान में रविवार को पहलवान मोनू मुखाला की ओर से नशा मुक्ति अभियान के तहत दंगल का आयोजन किया गया। नोएडा के चांदी पहलवान ने अमृतसर के मनजीत को हराकर पहला इनाम कार जीती। मुखाला के पहलवान गोगी राणा ने दिल्ली के पहलवान नीरू गुर्जर को हराकर मोटर साइकिल जीती। प्रदीप खन्ना दादुपुर ने मोहित पहलवान को चित कर बाइक का तीसरा इनाम जीता।
विजेता पहलवानों को मुख्यातिथि राम सिंह राणा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ये मोनू पहलवान और उनकी टीम का अच्छा प्रयास है कि युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए दंगल का आयोजन किया जा रहा है। दंगल का शुभारंभ विधायक जगमोहन आनंद ने किया। मोनू धीमान इंद्री, सोनू धीमान, छोटू धीमान, अमरनाथ, गोपाल, कर्मा पहलवान और हरि सिंह पहलवान का विशेष सहयोग रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दंगल के परिणाम
दंगल में कैथल के पहलवान देव और बडौ़ता के बीच कुश्ती बराबरी पर छूटी। पानीपत के पहलवान तनिश और बाल पबाना के पहलवान शमशाद भी बराबर रहे। सहारनपुर के पहलवान ने पौंटा साहिब के पहलवान बब्लू को हराया, गंगोह के पहलवान समीर ने करनाल के पहलवान अरनीत को हराया, बड़ौता के पहलवान कमल ने कैथल के पहलवान साहिल को हराया, करनाल के पहलवान विशाल ने कैथल के पहलवान साहिल को हराया, दुराला के पहलवान गामा ने पिंगली के पहलवान सचिन को हराया, कैथल के पहलवान दीपक ने करनाल के देबू को हराया, कैथल के पहलवान रितिक ने बडौत के पहलवान उदयवीर को हराया, सांभली के पहलवान काली ने कैथल के पहलवान दीपक को हराया, यूपी के पहलवान नकाबपोष ने राजस्थान के पहलवान जब्बर को हराया, उमरी के पहलवान रिंकू ने राजस्थान के पहलवान काला को हराया।
विजेता महिला पहलवान
कैथल की महिला पहलवान मुस्कान ने चीका की पहलवान दीपांशी को, पट्टी कल्याणा की पहलवान ने दिल्ली की पहलवान दिव्या को और करनाल की पहलवान मन्नु ने कैथल की पहलवान दीपांशी को हराकर दंगल जीत लिया।
12 से 16
बाबा लाड़ी ने खूब बटौरी तालियां...
दंगल के दौरान एमपी के पहलवान जग्गा ने अखाड़े में आकर सभी पहलवानों को ललकारा तो बाबा लाड़ी ने अपने शिष्य बाबा साधू को आगे कर दिया। कुश्ती के दौरान जग्गी ने बाबा साधू को बुरी तरह से दबा दिया। लोगों ने बाबा लाड़ी को ललकारा तो वह अखाड़े में पहुंच गए। इसके बाद कुश्ती का रुख बदल गया। जग्गा ने कुश्ती से हटने की कोशिश की तो भीड़ खींचकर अखाड़े में ले आई। अंत में बाबा लाडी ने जग्गा पहलवान को धोबी पछाड़ दांव लगाकर चित कर दिया। दंगल में श्रीराम के जयकारे लगने लगे। भीड़ नाचने लगी।