{"_id":"697bbe5f9c81caedb00d4c69","slug":"contractor-riding-a-bike-dies-in-an-accident-on-his-sons-birthday-karnal-news-c-18-knl1018-834500-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: बेटे के जन्मदिन पर हादसे में बाइक सवार ठेकेदार की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: बेटे के जन्मदिन पर हादसे में बाइक सवार ठेकेदार की मौत
विज्ञापन
संजय।
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। मेरठ रोड पर रिंग रोड के नजदीक बुधवार की रात को सड़क हादसे में बाइक सवार शेखपुरा गांव निवासी संजय (45) की मौत हो गई। बुधवार को ही उनके बेटे का जन्मदिन था। ओसवाल कंपनी में ठेकेदार संजय ने बेटे से कॉल पर 10 मिनट में घर आने का वादा किया था लेकिन रास्ते में उनकी बाइक की अन्य बाइक से टक्कर हो गई। रात तक भी जब पिता घर नहीं पहुंचे तो तलाश करने निकले बेटे को सड़क पर खून से लथपथ हालत में पिता मिले। इसके बाद वे उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वीरवार को उनके शव का पोस्टमार्टम हुआ।
जांच अधिकारी यशपाल ने बताया कि परिजन के अनुसार, बुधवार की रात रोज की तरह वे कंपनी से काम खत्म कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे मेरठ रोड पर रिंग रोड के नजदीक पहुंचे तभी पीछे से आई एक अन्य बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि संजय सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। ढूंढने पहुंचे बेटे ने सड़क किनारे पिता संजय को घायल अवस्था में पड़ा हुआ देखा। बेटे ने बिना समय गंवाए अपने पिता को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। वीरवार को जैसे ही शव गांव पहुंचा शोक की लहर दौड़ गई। घर में जहां जन्मदिन की तैयारियां थीं, वहां चीख-पुकार मच गई।
हंसते हुए बोले थे- बेटा जल्द आ जाऊंगा
परिजनों ने बताया कि बुधवार का दिन उनके लिए खास था। संजय के बड़े बेटे का जन्मदिन था और घर में छोटा सा आयोजन रखा गया था। कंपनी से निकलते समय बेटे ने पिता को फोन कर जल्दी घर आने को कहा था। संजय ने हंसते हुए जवाब दिया था कि वह जल्द घर पहुंच जाएगे लेकिन समय बीतता गया और संजय घर नहीं पहुंचे।
परिवार को जख्म दे गया हादसा
यह हादसा संजय के परिवार को गहरा जख्म दे गया। बेटे के जन्मदिन पर घर लौटने का वादा कर निकले संजय की सड़क हादसे में मौत हो गई और परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। संजय परिवार का एकमात्र सहारा थे। अचानक हुई इस दुर्घटना ने परिवार को सदमे में डाल दिया है। उनके परिवार में बुजुर्ग पिता, दो बेटे और एक बेटी हैं।
-- --
मामले की जांच की जा रही है। मौके से भागे बाइक सवार की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। परिजनों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
- तरसेम, प्रभारी, सदर थाना
Trending Videos
करनाल। मेरठ रोड पर रिंग रोड के नजदीक बुधवार की रात को सड़क हादसे में बाइक सवार शेखपुरा गांव निवासी संजय (45) की मौत हो गई। बुधवार को ही उनके बेटे का जन्मदिन था। ओसवाल कंपनी में ठेकेदार संजय ने बेटे से कॉल पर 10 मिनट में घर आने का वादा किया था लेकिन रास्ते में उनकी बाइक की अन्य बाइक से टक्कर हो गई। रात तक भी जब पिता घर नहीं पहुंचे तो तलाश करने निकले बेटे को सड़क पर खून से लथपथ हालत में पिता मिले। इसके बाद वे उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वीरवार को उनके शव का पोस्टमार्टम हुआ।
जांच अधिकारी यशपाल ने बताया कि परिजन के अनुसार, बुधवार की रात रोज की तरह वे कंपनी से काम खत्म कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे मेरठ रोड पर रिंग रोड के नजदीक पहुंचे तभी पीछे से आई एक अन्य बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि संजय सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। ढूंढने पहुंचे बेटे ने सड़क किनारे पिता संजय को घायल अवस्था में पड़ा हुआ देखा। बेटे ने बिना समय गंवाए अपने पिता को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। वीरवार को जैसे ही शव गांव पहुंचा शोक की लहर दौड़ गई। घर में जहां जन्मदिन की तैयारियां थीं, वहां चीख-पुकार मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हंसते हुए बोले थे- बेटा जल्द आ जाऊंगा
परिजनों ने बताया कि बुधवार का दिन उनके लिए खास था। संजय के बड़े बेटे का जन्मदिन था और घर में छोटा सा आयोजन रखा गया था। कंपनी से निकलते समय बेटे ने पिता को फोन कर जल्दी घर आने को कहा था। संजय ने हंसते हुए जवाब दिया था कि वह जल्द घर पहुंच जाएगे लेकिन समय बीतता गया और संजय घर नहीं पहुंचे।
परिवार को जख्म दे गया हादसा
यह हादसा संजय के परिवार को गहरा जख्म दे गया। बेटे के जन्मदिन पर घर लौटने का वादा कर निकले संजय की सड़क हादसे में मौत हो गई और परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। संजय परिवार का एकमात्र सहारा थे। अचानक हुई इस दुर्घटना ने परिवार को सदमे में डाल दिया है। उनके परिवार में बुजुर्ग पिता, दो बेटे और एक बेटी हैं।
मामले की जांच की जा रही है। मौके से भागे बाइक सवार की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। परिजनों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
- तरसेम, प्रभारी, सदर थाना

संजय।