{"_id":"697bc1c817acec80e507c42f","slug":"satpal-became-chairman-and-krishna-became-head-karnal-news-c-18-knl1018-834180-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: सतपाल चेयरमैन और कृष्ण बने प्रधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: सतपाल चेयरमैन और कृष्ण बने प्रधान
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। हुडा वर्कर्स यूनियन की बैठक वीरवार को सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कार्यालय में हुई इसमें करनाल शाखा और सर्कल का चुनाव करवाया गया। राज्य महासचिव सुरेश कालीरमन की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। करनाल ब्रांच में सतपाल को चेयरमैन और कृष्ण भारद्वाज को प्रधान बनाया गया। इसके अलावा बलवान सिंह को सचिव, कर्मवीर सिंह व राजपाल को वरिष्ठ उपप्रधान, रविंद्र कुमार, अशोक कुमार व कमल पारचा को उपप्रधान बनाया गया है। दुष्यंत राणा को कैशियर, मांगे राम को सह सचिव, अजय को प्रेस सचिव, विजय पाल को मुख्य सलाहकार, ऋषिपाल को ऑडिटर व सुभाष को कार्यालय सचिव की जिम्मेवारी मिली है।
सर्कल करनाल की कार्यकारिणी के चुनाव में सुरेंद्र मलिक चेयरमैन व कृष्ण रमन प्रधान बनाए गए हैं। गोकुल प्रसाद को सचिव, सुनील कुमार, संजीव कुमार को वरिष्ठ उपप्रधान, कश्मीरीलाल, विजय पाल व रामपाल को उपप्रधान बनाया गया है। विष्णु देव कैशियर, दुष्यंत राणा सह सचिव, सुरेंद्र शर्मा मुख्य सलाहकार, राम कुमार प्रेस सचिव, बलजीत सिंह कार्यालय सचिव तथा सतबीर शर्मा ऑडिटर की जिम्मेवारी संभालेंगे।
Trending Videos
करनाल। हुडा वर्कर्स यूनियन की बैठक वीरवार को सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कार्यालय में हुई इसमें करनाल शाखा और सर्कल का चुनाव करवाया गया। राज्य महासचिव सुरेश कालीरमन की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। करनाल ब्रांच में सतपाल को चेयरमैन और कृष्ण भारद्वाज को प्रधान बनाया गया। इसके अलावा बलवान सिंह को सचिव, कर्मवीर सिंह व राजपाल को वरिष्ठ उपप्रधान, रविंद्र कुमार, अशोक कुमार व कमल पारचा को उपप्रधान बनाया गया है। दुष्यंत राणा को कैशियर, मांगे राम को सह सचिव, अजय को प्रेस सचिव, विजय पाल को मुख्य सलाहकार, ऋषिपाल को ऑडिटर व सुभाष को कार्यालय सचिव की जिम्मेवारी मिली है।
सर्कल करनाल की कार्यकारिणी के चुनाव में सुरेंद्र मलिक चेयरमैन व कृष्ण रमन प्रधान बनाए गए हैं। गोकुल प्रसाद को सचिव, सुनील कुमार, संजीव कुमार को वरिष्ठ उपप्रधान, कश्मीरीलाल, विजय पाल व रामपाल को उपप्रधान बनाया गया है। विष्णु देव कैशियर, दुष्यंत राणा सह सचिव, सुरेंद्र शर्मा मुख्य सलाहकार, राम कुमार प्रेस सचिव, बलजीत सिंह कार्यालय सचिव तथा सतबीर शर्मा ऑडिटर की जिम्मेवारी संभालेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन