{"_id":"697bbf69de368fc45a01a7b9","slug":"the-exhibition-showcases-the-historical-role-of-postal-services-karnal-news-c-18-knl1018-834559-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: प्रदर्शनी में डाक सेवाओं की ऐतिहासिक भूमिका को दर्शाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: प्रदर्शनी में डाक सेवाओं की ऐतिहासिक भूमिका को दर्शाया
विज्ञापन
लोगों को टिकट की जानकारी देते डाक विभाग के अधिकारी। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। डाक विभाग की ओर से वीरवार को गुरु नानक खालसा कॉलेज, रेलवे रोड में करण पैक्स-2026 जिला-स्तरीय फिलाटेलिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का विषय भारत की संस्कृति है, जिसमें टिकटों और फिलाटेलिक सामग्री के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं, विविधता में एकता और डाक सेवाओं की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक भूमिका को दिखाया गया है। इस प्रदर्शनी में दुर्लभ और विषयगत टिकटों का प्रदर्शन, विशेष दिवस कवर जारी करना पोस्ट ऑफिस थीम पर माई स्टैम्प काउंटर शामिल था, जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ आई।
प्रदर्शनी के साथ कई शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। जिसमें पत्र लेखन, टिकट डिजाइनिंग, क्विज़, भाषण, फैंसी ड्रेस और नुक्कड़ नाटक, एक पत्र की यात्रा, पत्र छंटाई प्रतियोगिता, स्टाम्प मिलान चुनौती, कप टॉवर चुनौती, मिट्टी के बर्तन बनाना, स्केच कलाकार जैसी गतिविधियां शामिल थीं। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, हरियाणा सर्कल सचिन किशोर ने किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य फिलाटेली को बढ़ावा देना और छात्रों, युवाओं और आम जनता के बीच भारत की सांस्कृतिक विरासत और डाक विरासत के बारे में जागरूकता पैदा करना है। प्रदर्शनी के पहले दिन करण झील पर एक विशेष कवर जारी किया गया। प्रदर्शनी का समापन समारोह निदेशक डाक सेवाएं राधिका धीर मुख्य अतिथि के रूप में 30 जनवरी को करेगी।
Trending Videos
करनाल। डाक विभाग की ओर से वीरवार को गुरु नानक खालसा कॉलेज, रेलवे रोड में करण पैक्स-2026 जिला-स्तरीय फिलाटेलिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का विषय भारत की संस्कृति है, जिसमें टिकटों और फिलाटेलिक सामग्री के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं, विविधता में एकता और डाक सेवाओं की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक भूमिका को दिखाया गया है। इस प्रदर्शनी में दुर्लभ और विषयगत टिकटों का प्रदर्शन, विशेष दिवस कवर जारी करना पोस्ट ऑफिस थीम पर माई स्टैम्प काउंटर शामिल था, जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ आई।
प्रदर्शनी के साथ कई शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। जिसमें पत्र लेखन, टिकट डिजाइनिंग, क्विज़, भाषण, फैंसी ड्रेस और नुक्कड़ नाटक, एक पत्र की यात्रा, पत्र छंटाई प्रतियोगिता, स्टाम्प मिलान चुनौती, कप टॉवर चुनौती, मिट्टी के बर्तन बनाना, स्केच कलाकार जैसी गतिविधियां शामिल थीं। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, हरियाणा सर्कल सचिन किशोर ने किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य फिलाटेली को बढ़ावा देना और छात्रों, युवाओं और आम जनता के बीच भारत की सांस्कृतिक विरासत और डाक विरासत के बारे में जागरूकता पैदा करना है। प्रदर्शनी के पहले दिन करण झील पर एक विशेष कवर जारी किया गया। प्रदर्शनी का समापन समारोह निदेशक डाक सेवाएं राधिका धीर मुख्य अतिथि के रूप में 30 जनवरी को करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन