{"_id":"6903cdc5f1a89d5e58043980","slug":"convent-school-players-won-31-medals-karnal-news-c-18-knl1008-770444-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: कॉन्वेंट स्कूल के खिलाड़ियों ने किया 31 पदकों पर कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Karnal News: कॉन्वेंट स्कूल के खिलाड़ियों ने किया 31 पदकों पर कब्जा
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 02:12 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                संवाद न्यूज एजेंसी
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
करनाल। जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का वीरवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में जिले के करीब 115 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कॉन्वेंट स्कूल ने 12 स्वर्ण, 12 रजत व सात कांस्य पदक जीत कर ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की।
द्वितीय स्थान पर रहे टैगोर बाल निकेतन स्कूल के खिलाड़ियों ने सात स्वर्ण, दो रजत व सात कांस्य पदक जीते। तीसरे स्थान पर रहे दिल्ली पब्लिक स्कूल करनाल के खिलाड़ियों ने सात स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य पदक जीते। जिला खेल अधिकारी राजबीर रंगा ने पुरस्कार बांटे। कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल लोविना पिंटो, इंद्री बीडीओ गुरु मलक सिंह, सिस्टर तारा, कोच पंकज बत्तरा, हरप्रीत सिंह, रेखा,जिला स्केटिंग संघ के सचिव जजपाल सिंह मौजूद रहे।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
करनाल। जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का वीरवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में जिले के करीब 115 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कॉन्वेंट स्कूल ने 12 स्वर्ण, 12 रजत व सात कांस्य पदक जीत कर ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की।
द्वितीय स्थान पर रहे टैगोर बाल निकेतन स्कूल के खिलाड़ियों ने सात स्वर्ण, दो रजत व सात कांस्य पदक जीते। तीसरे स्थान पर रहे दिल्ली पब्लिक स्कूल करनाल के खिलाड़ियों ने सात स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य पदक जीते। जिला खेल अधिकारी राजबीर रंगा ने पुरस्कार बांटे। कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल लोविना पिंटो, इंद्री बीडीओ गुरु मलक सिंह, सिस्टर तारा, कोच पंकज बत्तरा, हरप्रीत सिंह, रेखा,जिला स्केटिंग संघ के सचिव जजपाल सिंह मौजूद रहे।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन