{"_id":"6903cda6c5fc82db0007f7a4","slug":"mor-majra-gurukul-won-the-kabaddi-competition-karnal-news-c-18-knl1008-770304-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: मोर माजरा गुरुकुल ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Karnal News: मोर माजरा गुरुकुल ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 02:12 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                संवाद न्यूज एजेंसी 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
इंद्री। स्वर्गीय चौधरी नाथूराम खोखर की याद में प्रथम ओपन महिला राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गांव बीबीपुर जाटान में वीरवार को रामलीला ग्राउंड में किया गया। प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने हिस्सा लिया। मोर माजरा गुरुकुल की टीम ने आटा पानीपत की टीम को हराकर प्रथम स्थान और 21 हजार रुपये का इनाम जीता।
उपविजेता आटा की टीम को 11 हजार रुपये का इनाम मिला। डाहर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर 51 सौ रुपये का इनाम जीता। चौथे स्थान पर मोर माजरा गुरुकुल की बी टीम ने 51 सौ रुपये का इनाम जीता। प्रतियोगिता का संचालन जोगिंदर नंबरदार व हीरो देवी ने किया। आयोजक बलवान सिंह खोखर ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य बेटियों का उत्साह बढ़ाना है। शमशेर सिंह, बलिंद्र, विक्की मेहता, सावन रसूलपुर, प्रिंस, सुशील शेखपुरा, रक्षित खोखर मौजूद रहे।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
इंद्री। स्वर्गीय चौधरी नाथूराम खोखर की याद में प्रथम ओपन महिला राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गांव बीबीपुर जाटान में वीरवार को रामलीला ग्राउंड में किया गया। प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने हिस्सा लिया। मोर माजरा गुरुकुल की टीम ने आटा पानीपत की टीम को हराकर प्रथम स्थान और 21 हजार रुपये का इनाम जीता।
उपविजेता आटा की टीम को 11 हजार रुपये का इनाम मिला। डाहर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर 51 सौ रुपये का इनाम जीता। चौथे स्थान पर मोर माजरा गुरुकुल की बी टीम ने 51 सौ रुपये का इनाम जीता। प्रतियोगिता का संचालन जोगिंदर नंबरदार व हीरो देवी ने किया। आयोजक बलवान सिंह खोखर ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य बेटियों का उत्साह बढ़ाना है। शमशेर सिंह, बलिंद्र, विक्की मेहता, सावन रसूलपुर, प्रिंस, सुशील शेखपुरा, रक्षित खोखर मौजूद रहे।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन