{"_id":"697a755cdb490b70b8079b1f","slug":"corporations-art-udbhav-competition-on-30th-karnal-news-c-18-knl1018-833657-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: निगम की कला उद्भव प्रतियोगिता 30 को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: निगम की कला उद्भव प्रतियोगिता 30 को
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 की तैयारियों के बीच नगर निगम 30 जनवरी को कला उद्भव प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है। निगम की ओर से सेक्टर-8 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी।
नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में रिड्यूज, रियूज व रिसाइकल विचार के तहत पोस्टर व चित्रकला करवाई जाएगी। प्रतियोगिता का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। परिणाम दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। किसी भी स्कूल के कक्षा छह से बारहवीं तक के अधिकतम तीन विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रयोग किया जाने वाला सारा सामान जैसे पेंट, ब्रश, जलपान आदि की व्यवस्था संत कबीर पब्लिक स्कूल, सेक्टर-8 करनाल की ओर से की जाएगी। भाग लेने वाले प्रतिभागियों के कार्य का आकलन नगर निगम आयुक्त की ओर से गठित ज्यूरी करेगी। भाग लेने के लिए प्रतिभागी 29 जनवरी 2026 तक गुगल लिंक https://forms.gle/CbFzr6FQAo28z56t8 पर पंजीकरण करवा सकते हैं।
Trending Videos
करनाल। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 की तैयारियों के बीच नगर निगम 30 जनवरी को कला उद्भव प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है। निगम की ओर से सेक्टर-8 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी।
नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में रिड्यूज, रियूज व रिसाइकल विचार के तहत पोस्टर व चित्रकला करवाई जाएगी। प्रतियोगिता का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। परिणाम दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। किसी भी स्कूल के कक्षा छह से बारहवीं तक के अधिकतम तीन विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रयोग किया जाने वाला सारा सामान जैसे पेंट, ब्रश, जलपान आदि की व्यवस्था संत कबीर पब्लिक स्कूल, सेक्टर-8 करनाल की ओर से की जाएगी। भाग लेने वाले प्रतिभागियों के कार्य का आकलन नगर निगम आयुक्त की ओर से गठित ज्यूरी करेगी। भाग लेने के लिए प्रतिभागी 29 जनवरी 2026 तक गुगल लिंक https://forms.gle/CbFzr6FQAo28z56t8 पर पंजीकरण करवा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन