Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
location of the grievance redressal camp in Karnal has been changed again, causing inconvenience to the complainants
{"_id":"697b1d9e106679574309d89d","slug":"video-location-of-the-grievance-redressal-camp-in-karnal-has-been-changed-again-causing-inconvenience-to-the-complainants-2026-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"करनाल में समाधान शिविर का स्थान फिर बदला, फरियादियों को भटकना पड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करनाल में समाधान शिविर का स्थान फिर बदला, फरियादियों को भटकना पड़ा
शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर का स्थान एक बार फिर बदले जाने से फरियादियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। तय कार्यक्रम के अनुसार समाधान शिविर का आयोजन समय पर सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जहां एसडीएम प्रदीप ने लोगों की समस्याएं सुनीं, लेकिन शिविर के स्थान में हुए परिवर्तन ने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।
अब तक समाधान शिविर लघु सचिवालय के पहले तल स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया जाता रहा है, लेकिन वीरवार को इसे दूसरे तल के कॉन्फ्रेंस रूम में लगाया गया। इसकी पूर्व सूचना न होने के कारण शिविर में शिकायत लेकर पहुंचे कई लोगों को काफी देर तक इधर-उधर भटकना पड़ा। कुछ फरियादी तो सही स्थान की जानकारी न मिलने के कारण काफी समय बाद शिविर तक पहुंच सके।
समाधान शिविर में पहुंचे फरियादी जय सिंह ने बताया कि उन्होंने कुछ समय तक एक निजी कंपनी में काम किया था, लेकिन पारिवारिक कारणों के चलते उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी। आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ने अब तक उनकी सैलरी का भुगतान नहीं किया है। इसी शिकायत को लेकर वे समाधान शिविर पहुंचे थे, लेकिन यहां उन्हें संतोषजनक समाधान नहीं मिल सका। जय सिंह का कहना है कि वे पहले भी संबंधित कार्यालयों के चक्कर काट चुके हैं।
उधर, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन न मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे बलराम ने बताया कि वे कई बार संबंधित एजेंसी में जरूरी दस्तावेज जमा कर चुके हैं, बावजूद इसके अब तक उन्हें कनेक्शन नहीं मिला। समाधान शिविर में अधिकारियों के समक्ष शिकायत रखने पर उन्हें जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया।
वहीं, सुरेश कुमार ने बताया कि वे अपनी व्यक्तिगत शिकायत लेकर समाधान शिविर पहुंचे थे, लेकिन शिविर का स्थान बदले जाने के कारण उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद अन्य लोगों से पूछताछ कर उन्हें शिविर के सही स्थान की जानकारी मिल सकी।
फरियादियों का कहना है कि समाधान शिविर का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है, लेकिन स्थान में बार-बार बदलाव और स्पष्ट सूचना के अभाव में लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने मांग की कि भविष्य में शिविर के स्थान को लेकर स्पष्ट व्यवस्था की जाए, ताकि शिकायत लेकर आने वाले लोगों को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।