{"_id":"301514b41df84e75e6694b4f4bd7bad3","slug":"death-in-accident","type":"story","status":"publish","title_hn":"हादसे में घायल एक और की जान गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हादसे में घायल एक और की जान गई
करनाल
Updated Thu, 19 Sep 2013 11:13 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बलड़ी बाईपास के समीप बुधवार रात बस व ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत में घायल हुए 32 वर्षीय संदीप ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। संदीप की मौत के साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।
पुलिस ने बस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद वीरवार को तीनाें शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। बुधवार रात सहारनपुर के गांव बहरमउ के रहने वाले 22 मजदूर इंद्री के हिनौरी गांव में पेड़ों की कटाई के लिए ट्रैक्टर-ट्राली से जा रहे थे। करनाल के रास्ते इंद्री जाते हुए जैसे ही ट्रैक्टर-ट्राली ने आईटीआई चौक को क्रॉस किया।
पीछे से आ रही अंबाला डिपो की बस ने ठोक दिया। ट्राली में सवार 22 में से दो मजदूरों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। 16 मजदूर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दाखिल कराया गया। यहां लीलू, संदीप व बस चालक नरेश की हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई चंड़ीगढ़ रेफर कर दिया था।
परिजन संदीप को एक निजी अस्पताल में ले गए। यहां संदीप ने वीरवार की सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मनोज, नरेश, सुनील, पन्नू, विजयपाल, मुकेश, बिल्ला, अशोक, मदनपाल, रोहताश, सन्नी व कुलबीर का उपचार ट्रॉमा में चल रहा है। पुलिस ने मांगेराम के बयान पर बस चालक नरेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Trending Videos
पुलिस ने बस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद वीरवार को तीनाें शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। बुधवार रात सहारनपुर के गांव बहरमउ के रहने वाले 22 मजदूर इंद्री के हिनौरी गांव में पेड़ों की कटाई के लिए ट्रैक्टर-ट्राली से जा रहे थे। करनाल के रास्ते इंद्री जाते हुए जैसे ही ट्रैक्टर-ट्राली ने आईटीआई चौक को क्रॉस किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीछे से आ रही अंबाला डिपो की बस ने ठोक दिया। ट्राली में सवार 22 में से दो मजदूरों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। 16 मजदूर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दाखिल कराया गया। यहां लीलू, संदीप व बस चालक नरेश की हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई चंड़ीगढ़ रेफर कर दिया था।
परिजन संदीप को एक निजी अस्पताल में ले गए। यहां संदीप ने वीरवार की सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मनोज, नरेश, सुनील, पन्नू, विजयपाल, मुकेश, बिल्ला, अशोक, मदनपाल, रोहताश, सन्नी व कुलबीर का उपचार ट्रॉमा में चल रहा है। पुलिस ने मांगेराम के बयान पर बस चालक नरेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।