{"_id":"68c5d077ef0d5b89510250ae","slug":"first-aid-training-proved-useful-167-accident-victims-were-saved-karnal-news-c-18-knl1008-738109-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण आया काम 167 दुर्घटनाग्रस्त लोगों की बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण आया काम 167 दुर्घटनाग्रस्त लोगों की बचाई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। सड़क पर कोई हादसा हो जाए और घायल व्यक्ति तड़प रहा हो। अगर आसपास खड़े लोग प्राथमिक उपचार जानते हों तो उस इंसान की जान बच सकती है। इस वर्ष सात माह में 414 सड़क हादसे हुए, इनमें 167 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें मौके पर तुरंत उपचार देते हुए बचाया गया। जबकि 177 लोगों को उचित समय पर प्राथमिक उपचार नहीं मिल सका और उनकी मौत हो गई।
हर वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाने वाला विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ने के साथ और अहम हो जाता है। शहर में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी युवाओं को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दे रही है। रेडक्रॉस सोसाइटी ने वर्ष 2022 से अब तक जिले में 1.20 लाख लोगों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया। इनमें 72 हजार स्कूली छात्र, 6,200 कॉलेज विद्यार्थी और 4,500 पुलिस ट्रेनी शामिल रहे। इसके अलावा 1934 आमजन, 1083 कर्मचारी और 193 व्यक्तियों ने सीपीआर व प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली है।
-इस माह हादसे
माह हादसे घायल मौतें
जनवरी 71 35 36
फरवरी 56 21 23
मार्च 57 23 24
अप्रैल 55 24 25
मई 69 21 21
जून 54 22 23
जुलाई 52 21 25
हादसे के बाद 10 मिनट गोल्डन टाइम
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव कुलबीर का कहना है कि प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण मात्र ड्राइविंग लाइसेंस के लिए औपचारिकता नहीं, बल्कि जिंदगी बचाने का जरिया है। हादसे के बाद शुरुआती 10 मिनट गोल्डन टाइम कहलाते हैं। अगर इस दौरान घायल को प्राथमिक उपचार मिल जाए तो उसकी जान बचने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। यही वजह है कि प्राथमिक चिकित्सा को जीवनशैली का हिस्सा बनाना जरूरी है।

Trending Videos
करनाल। सड़क पर कोई हादसा हो जाए और घायल व्यक्ति तड़प रहा हो। अगर आसपास खड़े लोग प्राथमिक उपचार जानते हों तो उस इंसान की जान बच सकती है। इस वर्ष सात माह में 414 सड़क हादसे हुए, इनमें 167 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें मौके पर तुरंत उपचार देते हुए बचाया गया। जबकि 177 लोगों को उचित समय पर प्राथमिक उपचार नहीं मिल सका और उनकी मौत हो गई।
हर वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाने वाला विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ने के साथ और अहम हो जाता है। शहर में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी युवाओं को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दे रही है। रेडक्रॉस सोसाइटी ने वर्ष 2022 से अब तक जिले में 1.20 लाख लोगों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया। इनमें 72 हजार स्कूली छात्र, 6,200 कॉलेज विद्यार्थी और 4,500 पुलिस ट्रेनी शामिल रहे। इसके अलावा 1934 आमजन, 1083 कर्मचारी और 193 व्यक्तियों ने सीपीआर व प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
-इस माह हादसे
माह हादसे घायल मौतें
जनवरी 71 35 36
फरवरी 56 21 23
मार्च 57 23 24
अप्रैल 55 24 25
मई 69 21 21
जून 54 22 23
जुलाई 52 21 25
हादसे के बाद 10 मिनट गोल्डन टाइम
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव कुलबीर का कहना है कि प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण मात्र ड्राइविंग लाइसेंस के लिए औपचारिकता नहीं, बल्कि जिंदगी बचाने का जरिया है। हादसे के बाद शुरुआती 10 मिनट गोल्डन टाइम कहलाते हैं। अगर इस दौरान घायल को प्राथमिक उपचार मिल जाए तो उसकी जान बचने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। यही वजह है कि प्राथमिक चिकित्सा को जीवनशैली का हिस्सा बनाना जरूरी है।