{"_id":"693f14f2a8c15aed2b0b1c58","slug":"hand-knitted-woolen-long-coats-create-a-special-feeling-karnal-news-c-18-knl1018-801542-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: हाथों से बुने ऊन के लॉन्ग कोट करा रहे विशेष अहसास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: हाथों से बुने ऊन के लॉन्ग कोट करा रहे विशेष अहसास
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Mon, 15 Dec 2025 01:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
करनाल।
वैसे तो हाथों से बुने हुए स्वेटर और कार्डिगन का फैशन गया नहीं था लेकिन जो भी कमी थी वह इस बार पूरी होती दिख रही है। इस बार युवतियों और महिलाओं में बुने हुए स्वेटर और कार्डिगन की मांग अधिक है। लॉन्ग कोट चलन में लेकिन इसमें भी हाथों से बुने ऊन के कोट की मांग हो रही है। एक से बढ़कर एक बुनाई और आकर्षक रंगों में ये लॉन्ग कोट बाजार में उपलब्ध हैं।
सर्दी के मौसम की दस्तक के साथ ही बाजारों में महिलाओं के विंटर फैशन ने रफ्तार पकड़ ली है। इस सीजन महिलाओं और युवतियों के बीच लॉन्ग कोट और कार्डिगन का चलन बढ़ा है। हाथों से बुने ऊन के परिधान काफी पसंद किए जा रहे हैं। कार्यालय जाने वाली महिलाएं और छात्राएं लॉन्ग कोट को न केवल स्टाइलिश बल्कि बेहद कम्फर्टेबल विकल्प के तौर पर पहनना पसंद कर रही हैं। बाजार में न्यूट्रल, पेस्टल और अर्थी टोन रंगों के कार्डिगन सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं, जो हर तरह की ड्रेस के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं।
हैंडलूम कार्डिगन और लॉन्ग कोट की भी मांग
दुकानदार उमेश का कहना है कि इस बार ऊनी लॉन्ग कोट, निटेड कार्डिगन और बटन स्टाइल कार्डिगन का चलन ज्यादा है। बाजार में मशीनमेड के साथ हैंडलूम से तैयार किए गए लॉन्ग कोट और कार्डिगन भी उपलब्ध हैं। इन्हें खासकर ऑफिस जाने महिलाएं पसंद कर रही हैं। कॉलेज जाने वाली युवतियों के बीच ओपन स्टाइल कार्डिगन, बेल्ट वाले लॉन्ग कोट और फ्रंट बटन कार्डिगन का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। ऑफिस जाने वाली महिलाएं गहरे रंग, न्यूट्रल शेड और सामान्य डिजाइन वाले लॉन्ग कोट को ज्यादा महत्व दे रही हैं।
कैटेगरी
कीमत
मशीन के कार्डिगन
800 – 3000
मशीन के लॉन्ग कोट
1500 – 4000
हैंडलूम कार्डिगन
2000 – 3500
हैंडलूम लॉन्ग कोट
3000 – 5000
Trending Videos
वैसे तो हाथों से बुने हुए स्वेटर और कार्डिगन का फैशन गया नहीं था लेकिन जो भी कमी थी वह इस बार पूरी होती दिख रही है। इस बार युवतियों और महिलाओं में बुने हुए स्वेटर और कार्डिगन की मांग अधिक है। लॉन्ग कोट चलन में लेकिन इसमें भी हाथों से बुने ऊन के कोट की मांग हो रही है। एक से बढ़कर एक बुनाई और आकर्षक रंगों में ये लॉन्ग कोट बाजार में उपलब्ध हैं।
सर्दी के मौसम की दस्तक के साथ ही बाजारों में महिलाओं के विंटर फैशन ने रफ्तार पकड़ ली है। इस सीजन महिलाओं और युवतियों के बीच लॉन्ग कोट और कार्डिगन का चलन बढ़ा है। हाथों से बुने ऊन के परिधान काफी पसंद किए जा रहे हैं। कार्यालय जाने वाली महिलाएं और छात्राएं लॉन्ग कोट को न केवल स्टाइलिश बल्कि बेहद कम्फर्टेबल विकल्प के तौर पर पहनना पसंद कर रही हैं। बाजार में न्यूट्रल, पेस्टल और अर्थी टोन रंगों के कार्डिगन सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं, जो हर तरह की ड्रेस के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हैंडलूम कार्डिगन और लॉन्ग कोट की भी मांग
दुकानदार उमेश का कहना है कि इस बार ऊनी लॉन्ग कोट, निटेड कार्डिगन और बटन स्टाइल कार्डिगन का चलन ज्यादा है। बाजार में मशीनमेड के साथ हैंडलूम से तैयार किए गए लॉन्ग कोट और कार्डिगन भी उपलब्ध हैं। इन्हें खासकर ऑफिस जाने महिलाएं पसंद कर रही हैं। कॉलेज जाने वाली युवतियों के बीच ओपन स्टाइल कार्डिगन, बेल्ट वाले लॉन्ग कोट और फ्रंट बटन कार्डिगन का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। ऑफिस जाने वाली महिलाएं गहरे रंग, न्यूट्रल शेड और सामान्य डिजाइन वाले लॉन्ग कोट को ज्यादा महत्व दे रही हैं।
कैटेगरी
कीमत
मशीन के कार्डिगन
800 – 3000
मशीन के लॉन्ग कोट
1500 – 4000
हैंडलूम कार्डिगन
2000 – 3500
हैंडलूम लॉन्ग कोट
3000 – 5000