{"_id":"697bbc1ffd1c67411c03212f","slug":"haresh-first-in-shot-put-competition-karnal-news-c-18-knl1018-834440-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: गोला फेंक प्रतियोगिता में हरेश प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: गोला फेंक प्रतियोगिता में हरेश प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:29 AM IST
विज्ञापन
गोला फेंक में भाग लेता छात्र। संस्थान
विज्ञापन
इन्द्री। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर वीरवार को दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन कक्षा छह से आठ के आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों के ट्रायल दिए और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में कक्षा आठ के हरेश ने प्रथम, कक्षा सात की खुशी पाल ने द्वितीय और कक्षा आठ के पंकज ने तृतीय स्थान हासिल किया।
सभी खिलाड़ियों को नियमों के अनुसार चार-चार प्रयास दिए गए। मुकाबला शुरू से अंत तक रोमांचक रहा, जिसमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की झलक दिखी। स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. करनैल चंद बैंस ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मौके पर कर्ण सिंह, संजीव कुमार, दिनेश कुमार, महिंद्र कुमार, निशा, सूरज कुमार, राजेश कुमार, मंजू, सर्वजीत, ममतेश मौजूद रहे।
Trending Videos
सभी खिलाड़ियों को नियमों के अनुसार चार-चार प्रयास दिए गए। मुकाबला शुरू से अंत तक रोमांचक रहा, जिसमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की झलक दिखी। स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. करनैल चंद बैंस ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मौके पर कर्ण सिंह, संजीव कुमार, दिनेश कुमार, महिंद्र कुमार, निशा, सूरज कुमार, राजेश कुमार, मंजू, सर्वजीत, ममतेश मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन