{"_id":"68c5d11416678b6ccf037abd","slug":"illegal-room-built-on-panchayat-land-demolished-karnal-news-c-18-knl1008-737860-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: पंचायत की जमीन पर बना अवैध कमरा किया ध्वस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: पंचायत की जमीन पर बना अवैध कमरा किया ध्वस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन

131.... इंद्री मकान गिराता जेसीबी चालक। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
इंद्री। उपमंडल के गांव टपरियों पहुंची प्रशासनिक टीम ने शनिवार को पंचायती जमीन पर बनाए अवैध कमरे को 16 साल बाद जेसीबी से ढहा दिया। कब्जाधारियों का मौके पर पहुंचे अधिकारियों से विवाद भी हुआ।
अवैध कब्जा हटवाने के लिए उपमंडल अधिकारी अशोक मुंजाल की ओर से जन स्वास्थ्य विभाग अभियांत्रिकी के एसडीओ अर्पित धीमान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। पंचायत विकास अधिकारी नरेश और इंद्री पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सरपंच गुरुदेव सैनी ने बताया कि वर्ष 2009 में हुई निशानदेही के दौरान जमीन को पंचायत की घोषित किया गया था। कब्जा किए हुए परिवार की ओर से मकान के आगे सोलह फीट और पीछे सात फीट पर कब्जा किया हुआ था। कब्जा खाली करवाने के लिए वर्ष 2009, 2021 व 2022 में भी आदेश हुए लेकिन किन्हीं कारणों से उन पर अमल नहीं हो सका। अब कब्जा खाली करवा लिया गया है।
मामले में पंचायत अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि उपमंडल अधिकारी के आदेश के बाद वह अवैध कब्जा हटवाने के लिए पहुंचे हैं। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निशानदेही लेकर पंचायती जमीन पर बने अवैध रूप से बने कमरे को जेसीबी मशीन की मदद से गिरा दिया गया है।

Trending Videos
इंद्री। उपमंडल के गांव टपरियों पहुंची प्रशासनिक टीम ने शनिवार को पंचायती जमीन पर बनाए अवैध कमरे को 16 साल बाद जेसीबी से ढहा दिया। कब्जाधारियों का मौके पर पहुंचे अधिकारियों से विवाद भी हुआ।
अवैध कब्जा हटवाने के लिए उपमंडल अधिकारी अशोक मुंजाल की ओर से जन स्वास्थ्य विभाग अभियांत्रिकी के एसडीओ अर्पित धीमान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। पंचायत विकास अधिकारी नरेश और इंद्री पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सरपंच गुरुदेव सैनी ने बताया कि वर्ष 2009 में हुई निशानदेही के दौरान जमीन को पंचायत की घोषित किया गया था। कब्जा किए हुए परिवार की ओर से मकान के आगे सोलह फीट और पीछे सात फीट पर कब्जा किया हुआ था। कब्जा खाली करवाने के लिए वर्ष 2009, 2021 व 2022 में भी आदेश हुए लेकिन किन्हीं कारणों से उन पर अमल नहीं हो सका। अब कब्जा खाली करवा लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले में पंचायत अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि उपमंडल अधिकारी के आदेश के बाद वह अवैध कब्जा हटवाने के लिए पहुंचे हैं। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निशानदेही लेकर पंचायती जमीन पर बने अवैध रूप से बने कमरे को जेसीबी मशीन की मदद से गिरा दिया गया है।