{"_id":"6966c011d113062190049c06","slug":"in-kabaddi-haryana-defeated-dav-team-by-27-04-karnal-news-c-244-1-sknl1016-150522-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: कबड्डी में हरियाणा ने डीएवी की टीम को 27-04 से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: कबड्डी में हरियाणा ने डीएवी की टीम को 27-04 से हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा आयोजित 69वीं राष्ट्रीय फुटबॉल (अंडर-17 बालक वर्ग) व कबड्डी (अंडर-19 बालक वर्ग) में खिलाड़ियों ने दूसरे दिन भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कबड्डी में हरियाणा की टीम ने डीएवी की टीम को 27-04 के अंतर से एकतरफा जीत हासिल की। गुजरात ने पश्चिम बंगाल को कड़े मुकाबले में 31-25 से हराया। फुटबॉल मैच में उत्तराखंड ने दिल्ली को 1-0 और मणिपुर ने कर्नाटक को 5-0 के अंतर से हराया।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय लेकर दीप प्रज्ज्वलन के साथ मैच शुरू कराए। इस दौरान हरियाणा की संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि खिलाड़ी मानसिक, शारीरिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त होकर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वे ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स सहित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। आरएसएस के उत्तर भारत के प्रभारी पवन जिंदल ने खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ खेल भावना से खेलने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि भारत युवा शक्ति का देश है और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर एसपी भूपेंद्र सिंह, एडीसी पंकज यादव, एनआईएस साईं पटियाला से डॉ. आईपी नेगी, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा, खंड शिक्षा अधिकारी जयपाल सरोहा, जिला शिक्षा खेल अधिकारी रविंद्र आंतिल, जिला शिक्षा सहायक खेल अधिकारी करण सिंह पूनिया, बिजेंद्र पुनिया, डॉ. जोगेंद्र सिंह भोकर (फुटबॉल कोच), शारीरिक शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कादियान, पवन नांदल, राजपाल सिंह, भारतीय सेवा के पूर्व कोच जसमेर उपस्थित रहे।
बॉक्स
राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के परिणाम
खेल प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ ने बताया कि फुटबॉल के अंडर-17 बालक वर्ग में उत्तराखंड ने दिल्ली को 1-0, मणिपुर ने कर्नाटक को 5-0, ओडिशा ने सीबीएसई को 12-0, मध्य प्रदेश ने पुडुचेरी को 2-0, तमिलनाडु ने गुजरात को 4-0, पश्चिम बंगाल ने जम्मू-कश्मीर को 4-0 से हराया। वहीं, पुल-बी में झारखंड में असम को 1-0 तथा पुल-ए में हरियाणा में दमन दीव को 2-0 से पराजित किया। कबड्डी के अंडर-19 बालक वर्ग में हरियाणा ने डीएवी को 27-04, गुजरात ने पश्चिम बंगाल को 31-25, झारखंड ने जम्मू-कश्मीर को 43-38, मध्य प्रदेश ने उत्तराखंड को 39-37 और छत्तीसगढ़ ने एनवीएस को 47-40 से हराया।
Trending Videos
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय लेकर दीप प्रज्ज्वलन के साथ मैच शुरू कराए। इस दौरान हरियाणा की संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि खिलाड़ी मानसिक, शारीरिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त होकर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वे ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स सहित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। आरएसएस के उत्तर भारत के प्रभारी पवन जिंदल ने खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ खेल भावना से खेलने का संदेश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि भारत युवा शक्ति का देश है और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर एसपी भूपेंद्र सिंह, एडीसी पंकज यादव, एनआईएस साईं पटियाला से डॉ. आईपी नेगी, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा, खंड शिक्षा अधिकारी जयपाल सरोहा, जिला शिक्षा खेल अधिकारी रविंद्र आंतिल, जिला शिक्षा सहायक खेल अधिकारी करण सिंह पूनिया, बिजेंद्र पुनिया, डॉ. जोगेंद्र सिंह भोकर (फुटबॉल कोच), शारीरिक शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कादियान, पवन नांदल, राजपाल सिंह, भारतीय सेवा के पूर्व कोच जसमेर उपस्थित रहे।
बॉक्स
राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के परिणाम
खेल प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ ने बताया कि फुटबॉल के अंडर-17 बालक वर्ग में उत्तराखंड ने दिल्ली को 1-0, मणिपुर ने कर्नाटक को 5-0, ओडिशा ने सीबीएसई को 12-0, मध्य प्रदेश ने पुडुचेरी को 2-0, तमिलनाडु ने गुजरात को 4-0, पश्चिम बंगाल ने जम्मू-कश्मीर को 4-0 से हराया। वहीं, पुल-बी में झारखंड में असम को 1-0 तथा पुल-ए में हरियाणा में दमन दीव को 2-0 से पराजित किया। कबड्डी के अंडर-19 बालक वर्ग में हरियाणा ने डीएवी को 27-04, गुजरात ने पश्चिम बंगाल को 31-25, झारखंड ने जम्मू-कश्मीर को 43-38, मध्य प्रदेश ने उत्तराखंड को 39-37 और छत्तीसगढ़ ने एनवीएस को 47-40 से हराया।