सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Karnal News ›   lab technician, strike, patent, hospital, karnal

लैब टेक्नीशियन की हड़ताल, मरीज हलाकान

ब्यूरो/करनाल,अमर उजाला Updated Tue, 20 Sep 2016 12:43 AM IST
विज्ञापन
lab technician, strike, patent, hospital, karnal
लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर रहे - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

वेतन विसंगति समेत अन्य मांगों को लेकर लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर रहे। इससे मेडिकल कॉलेज समेत जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी पर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मरीजों को बाहर की निजी लैबों पर टेस्ट कराने पड़े। हालांकि, मेडिकल कॉलेज में आपातकालीन सेवाओं के लिए टेस्ट की व्यवस्था सुचारू रूप से चली।

loader
Trending Videos


सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित हरियाणा स्टेट लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के राज्य कमेटी के फैसले के आह्वान पर पूरे प्रदेश के सभी लैब टेक्नीशियनों ने सोमवार को राज्यव्यापी हड़ताल में भाग लिया। जिलेभर में कुल 84 कर्मचारी हड़ताल पर रहे, जबकि अकेले मेडिकल कॉलेज में 42 लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर रहे। इस कारण, मेडिकल कॉलेज में आपीडी में आने वाले मरीजों के टेस्ट नहीं हो पाए। वहीं, मेडिकल कॉलेज में अनुबंध आधार पर तैनात लैब टेक्नीशियनों ने टेस्ट व्यवस्था को संभाला। मेडिकल कॉलेज में आए राज सिंह, राहुल, मोनू व कपिल ने बताया कि उनको बुखार की शिकायत है, लेकिन बाहर से महंगे दामों पर टेस्ट कराने पड़े। इसी प्रकार, विमला देवी व कमल ने बताया कि कर्मचारियों के हड़ताल पर होने के कारण उनकी रिपोर्ट नहीं आ पाई। वहीं निजी लैबों पर मरीजों की टेस्ट के लिए लाइनें लगी रही।  
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि कल्पना चावला मेडिकल कालेज में रोजाना दो हजार मरीजों की ओपीडी है। इनमें से रोजाना 300 के करीब लोगों के टेस्ट होते हैं, लेकिन सोमवार को नाममात्र ही टेस्ट हो पाए। मांगों को लेकर कर्मचारी मंगलवार को भी हड़ताल पर रहेंगे, इसलिए एक और दिन मरीजों को टेस्ट के लिए बाहर की लैबों का सहारा लेना पड़ेगा।

मांगें नहीं मानी तो बढ़ सकती है हड़ताल
लैब टेक्नीशियनों ने काम बंद करके जिला प्रधान मंजू शर्मा की अध्यक्षता में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल में हड़ताल करते हुए धरना दिया। जिला सचिव महेंद्र सिंह ने मंच संचालन किया। राज्य संयोजक राज सिंह मान ने कहा कि वेतन विसंगतियों को दूर करने, ग्रेड पे 2800 रुपये की बजाए 4200 रुपये देने, पदोन्नति चैनल केंद्र सरकार की पद्धति पर हो आदि मांगों को लेकर कर्मचारियों को हड़ताल करनी पड़ी है। दो दिवसीय हड़ताल के बाद भी सरकार ने मांगों को हल नहीं किया तो हड़ताल अनिश्चितकालीन भी जारी रह सकती है।

राज सिंह मान ने कहा कि कर्मचारी जनता के हित में आपातकालीन स्थिति में काम करने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ करनाल के जिला सचिव कृष्ण शर्मा ने कहा कि जी माधवन की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट सरकार सार्वजनिक करे। इस अवसर पर ओपी माटा, सुरेश पाल, सतीश शर्मा, रमेश कांबोज, योगेंद्र मान, जगदीश अरोड़ा, प्रवीन गुप्ता, गौरव छाबड़ा, बलवंत सिंह, संजीव कुमार, राकेश सिंह, अनिता रानी, उषा रानी, उषा किरण, सुनीता, सुनील प्रभा, गीता रानी, रजनी, इंद्रा, पिंकी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed