{"_id":"68ff1ffc8c7d08dec90886aa","slug":"minster-manohar-lal-khattar-statement-on-deportation-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"'डंकी रूट से ना जाएं विदेश': खट्टर की युवाओं से अपील, कहा- हर देश अपने नियमों के मुताबिक करता कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'डंकी रूट से ना जाएं विदेश': खट्टर की युवाओं से अपील, कहा- हर देश अपने नियमों के मुताबिक करता कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी करनाल
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 27 Oct 2025 01:02 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने युवाओं से अपील की है कि वैध तरीके से विदेश जाएं। डंकी रूट से विदेश ना जाएं। हर देश के अपने नियम हैं। डिटेल में पढ़ें खबर...
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अमेरिका से डिपोर्ट में हुए हरियाणा के 50 लोगों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव के दौरान मैंने युवाओं से अपील की थी कि डंकी रूट से विदेश ना जाएं। हमारी सरकार युवाओं को विदेश में भेजने के लिए प्लेस्टमेंट करवाती है। विधिवत तरीके से विदेश में जाएं। हर देश अपने नियमों के अनुसार कार्रवाई करता है। उन्होंने कहा भारत ने भी अवैध रूप से यहां रह रहे बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया था।
बता दें कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 50 हरियाणवियों को भारत निर्वासित किया गया है। इनमें सबसे अधिक करनाल के 16 व कैथल के 14 युवक हैं। इनके अलावा कुरुक्षेत्र व अंबाला के पांच-पांच, यमुनानगर के चार, जींद के तीन, रोहतक व पानीपत का एक-एक युवक शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार देर शाम अमेरिका के एक विशेष विमान में ये सभी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट उतरे। सूचना पाकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची हरियाणा की स्थानीय पुलिस को उनके-उनके जिले के निवासी लोगों को सौंपा गया।
पहले भी 604 लोग हो चुके हैं डिपोर्ट
इसी साल जनवरी से लेकर जुलाई तक हरियाणा के 604 युवाओं को अमेरिका से डिपोर्ट किया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार तीन नवंबर को एक और जत्थे के आने की संभावना है। उसमें आने वाले हरियाणा के लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन पुलिस कर रही है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अवैध प्रवासियों को लेकर सख्ती बरती जा रही है। वीजा के नियमों को भी सख्त किया गया है।
ये भी पढ़ें: अमेरिका से डिपोर्ट हुए हरियाणा के 50 लोग: डंकी रूट से गए थे विदेश, बेड़ियों में बांधकर लाया गया दिल्ली