{"_id":"681bc518856d8cb525097a46","slug":"operation-sindoor-taught-pakistan-the-value-of-a-pinch-of-vermilion-karnal-news-c-18-knl1008-640827-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक: सोशल मीडिया पर छाए मीम्स, लोगों ने लिखा-भारत ने पाक को बताई एक चुटकी सिंदूर की कीमत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक: सोशल मीडिया पर छाए मीम्स, लोगों ने लिखा-भारत ने पाक को बताई एक चुटकी सिंदूर की कीमत
माई सिटी रिपोर्टर, करनाल (हरियाणा)
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 08 May 2025 11:35 AM IST
विज्ञापन
सार
एक मीम में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को एक साथ बैठकर फोन में व्यस्त दिखाया गया है और लिखा गया है, इन्हें लगा सायरन कल इंडिया में बजेंगे। इस मीम में पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को लेकर मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं।

Opration Sindoor: भारत ने पाकिस्तान की तोड़ी कमर, 'आतंकिस्तान' पर बड़ी एयर स्ट्राइक | Amar Ujala |
- फोटो : self

Trending Videos
विस्तार
पहलगाम हमले के बाद अब भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी और सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। इसके बाद से लोगों में इस कदर खुशी की लहर दौड़ी है कि हर तरफ इस जवाबी कार्रवाई को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है। करनाल में सबसे चर्चित ''ऑपरेशन सिंदूर'' से पाक को बताई एक चुटकी सिंदूर की कीमत.. मीम्स रहा।
विज्ञापन
Trending Videos
इसमें फिल्म ''ओम शांति ओम'' के ''एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू'' वाला डायलॉग के अनुसार है। आतंकी हमले के दौरान महिलाओं के सुहाग की जान के लिए सरकार से अपने सुहाग का बदला लेने की बात कही, जिससे भारतीय सेना ने इस मिशन को ''ऑपरेशन सिंदूर'' नाम दिया। इस बदले पर पाकिस्तान को एक सिंदूर की कीमत बताई है। जिस पर आधारित यह मीम है। मीम में दिखाया गया है कि एक लड़के ने किसी को बंदी बनाया है, जिसे मॉक ड्रिल दिखाया गया है और फिर जब उसके चेहरे से पर्दा हटाया तो उसमें निकलता है ''ऑपरेशन सिंदूर''। इसके अलावा एक्स पर भी कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोदी जी, इन्हें लगा सायरन कल बजेंगे
एक मीम में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को एक साथ बैठकर फोन में व्यस्त दिखाया गया है और लिखा गया है, इन्हें लगा सायरन कल इंडिया में बजेंगे। इस मीम में पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को लेकर मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं।
मॉक ड्रिल दिखा ऑपरेशन किया
एक मीम में फिल्म ''सोल्जर'' के इस सीन में बॉबी देओल के सीधे हाथ में प्लास्टर लगा दिख रहा था, वहीं, वे इसी हाथ के पीछे से अपना असली हाथ निकालकर गोली चला देते हैं। इसमें पाकिस्तान के सामने मॉक ड्रिल को फेक प्लास्टर की तरह पेश करने वाले नकली हाथ का चकमा दिया और असली हाथ से पाकिस्तान में स्ट्राइक कर दी।