{"_id":"693f158427d0791d350afec6","slug":"rest-given-to-the-three-day-bhandara-karnal-news-c-18-knl1018-801626-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: तीन दिवसीय भंडारे को दिया गया विश्राम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: तीन दिवसीय भंडारे को दिया गया विश्राम
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Mon, 15 Dec 2025 01:22 AM IST
विज्ञापन
गांव कलवेहड़ी में बाबा राम दास गिरि जी काली कमली वाले के भंडारे में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थ
विज्ञापन
करनाल। बाबा राम दास गिरि चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गांव कलवेहड़ी में बाबा राम दास गिरि जी काली कमली वाले की स्मृति में तीन दिवसीय भंडारे का रविवार को विश्राम दिया गया।
सुबह बाबा राम दास गिरि काली कमली वाले की समाधि पर पंडित सचिदानंद तिवारी, पंडित चेतन देव शर्मा, पंडित शेखर शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया। गद्दी नशीन वैद्य देवेंद्र बत्तरा, दर्शना बत्तरा, गौरव बत्तरा, डाॅ. मानव बत्तरा और यश बत्तरा के साथ अन्य श्रद्धालुओं से आहुति डाली। डाॅ. परमानंद महाराज ने कहा कि संसार में कर्मों के आधार पर फैसला होता है। स्वामी हरिओम पांडे ने श्रीमन नारायण नारायण नारायण गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद तीर्थ, स्वामी सुख सागर महाराज ने भजन प्रस्तुत किए। संवाद
Trending Videos
सुबह बाबा राम दास गिरि काली कमली वाले की समाधि पर पंडित सचिदानंद तिवारी, पंडित चेतन देव शर्मा, पंडित शेखर शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया। गद्दी नशीन वैद्य देवेंद्र बत्तरा, दर्शना बत्तरा, गौरव बत्तरा, डाॅ. मानव बत्तरा और यश बत्तरा के साथ अन्य श्रद्धालुओं से आहुति डाली। डाॅ. परमानंद महाराज ने कहा कि संसार में कर्मों के आधार पर फैसला होता है। स्वामी हरिओम पांडे ने श्रीमन नारायण नारायण नारायण गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद तीर्थ, स्वामी सुख सागर महाराज ने भजन प्रस्तुत किए। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन