{"_id":"697bbb02839845a82d0bf0b2","slug":"shyam-devotees-danced-in-the-nishan-yatra-and-chanted-babas-praises-karnal-news-c-18-knl1018-834502-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: निशानयात्रा में झूमे श्याम प्रेमी, लगाए बाबा के जयकारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: निशानयात्रा में झूमे श्याम प्रेमी, लगाए बाबा के जयकारे
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:24 AM IST
विज्ञापन
निसिंग श्री कृष्ण गोशाला की ओर से निकाली गई यात्रा में शामिल श्रद्धालु। संवाद
विज्ञापन
निसिंग। माघ मास के शुक्ल पक्ष की जया एकादशी के अवसर पर खाटू श्याम सेवा समिति के श्याम प्रेमियों ने अग्रवाल धर्मशाला से लेकर श्री कृष्ण गोशाला गोंदर तक भव्य निशानयात्रा निकाली। इसका शुभारंभ ढोल, नगाड़ों और शंखध्वनि के साथ बाबा श्याम का भव्य अलौकिक शृंगार कर आकर्षक झांकी में दीप प्रज्वलित से हुआ।
इसमें समिति के प्रधान अमित बंसल के नेतृत्व में गोशाला संचालक गोपाल गो स्वामी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवा यात्रा शुरू करवाई। निशानयात्रा निसिंग के मुख्य बाजार, गोंदर रोड से डीजे की धुन पर नाचते हुए श्याम प्रेमियों ने हाथों में ध्वज लेकर बाबा के जयकारे लगाए।
श्री कृष्ण गोपाल गोशाला गोंदर स्थित मंदिर में कीर्तन दरबार का सजाया गया। इसमें कलाकार गोपाल गो स्वामी ने राधा कृष्ण व बाबा श्याम के भजनों से समां बांधा और श्रद्धालु मस्त होकर नाचे। गोपाल गो स्वामी ने कहा कि जया एकादशी को व्रत करने से मनुष्य ब्रह्म हत्यादि पापों से छूट कर मोक्ष को प्राप्त के साथ-साथ इसके प्रभाव से भूत, पिशाच आदि योनियों से मुक्त हो जाता है। गोशाला में भंडारे का आयोजन भी हुआ। इस मौके पर प्रीतम राणा औंगद, पार्षद लब्बू जांगड़ा, अजय शर्मा, अशोक गोयल, डाॅ. सुरेश, अश्वनी, लक्खी बस्तली आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
इसमें समिति के प्रधान अमित बंसल के नेतृत्व में गोशाला संचालक गोपाल गो स्वामी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवा यात्रा शुरू करवाई। निशानयात्रा निसिंग के मुख्य बाजार, गोंदर रोड से डीजे की धुन पर नाचते हुए श्याम प्रेमियों ने हाथों में ध्वज लेकर बाबा के जयकारे लगाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्री कृष्ण गोपाल गोशाला गोंदर स्थित मंदिर में कीर्तन दरबार का सजाया गया। इसमें कलाकार गोपाल गो स्वामी ने राधा कृष्ण व बाबा श्याम के भजनों से समां बांधा और श्रद्धालु मस्त होकर नाचे। गोपाल गो स्वामी ने कहा कि जया एकादशी को व्रत करने से मनुष्य ब्रह्म हत्यादि पापों से छूट कर मोक्ष को प्राप्त के साथ-साथ इसके प्रभाव से भूत, पिशाच आदि योनियों से मुक्त हो जाता है। गोशाला में भंडारे का आयोजन भी हुआ। इस मौके पर प्रीतम राणा औंगद, पार्षद लब्बू जांगड़ा, अजय शर्मा, अशोक गोयल, डाॅ. सुरेश, अश्वनी, लक्खी बस्तली आदि मौजूद रहे।