{"_id":"697bb8368dc008690903641b","slug":"sir-along-with-blo-bla-2-will-also-take-charge-so-that-there-is-no-allegation-of-fake-voting-karnal-news-c-18-knl1018-834780-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : बीएलओ संग बीएलए-2 भी संभालेंगे कमान ताकि न लगे फर्जी वोट का इल्जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : बीएलओ संग बीएलए-2 भी संभालेंगे कमान ताकि न लगे फर्जी वोट का इल्जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:12 AM IST
विज्ञापन
मतदाता सूची संबंधित कार्य करती कर्मचारी
विज्ञापन
गगन तलवार
करनाल। जिले में 23 वर्ष बाद होने वाले मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया यानी एसआईआर में निर्वाचन आयोग के बीएलओ के साथ बीएलए-2 भी सूची की जांच की कमान संभालेंगे। ताकि बाद में गलत वोट कटने या फर्जी वोट होने जैसे आरोप न लग पाएं। इसे लेकर जिला प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है और सभी राजनीतिक दलों से बीएलए-2 के लिए नामों की सूची मांग ली गई है। करनाल में 1181 मतदान केंद्र हैं, दल अपनी सुविधा अनुसार नामों की सूची विभाग को सौंपेंगे।
एसआईआर के शुरुआती सबसे पहले चरण के तहत जिले में वर्ष 2002 और हाल की ही वर्ष 2024 की मतदाता सूची से मिलान का कार्य जारी है। अब तक 59.59 फीसदी मतदाताओं के रिकार्ड का मिलान किया जा चुका है। शेष कार्य को एक माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद प्री एसआईआर के तहत फिल्ड सत्यापन की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। जिसमें पारदर्शिता के लिए बीएलओ के साथ बीएलए-2 की भी ड्यूटी रहेगी।
2024 की मतदाता सूची के अनुसार, जिले में 1232090 मतदाता हैं। इनमें से पुरानी सूची के साथ 734187 यानी 59.59 प्रतिशत मतदाताओं के रिकार्ड का मिलान ऑनलाइन किया जा चुका हैं। दोनों सूचियों के मिलान को लेकर जिले के 1181 बीएलओ को कार्य सौंपा गया है। इनके ऊपर 90 सुपरवाइजर निगरानी कर रहे हैं। निर्वाचन तहसीलदार सुदेश राणा के अनुसार, ऐसे मतदाता जिनका नाम दोनों सूची में है, सबसे पहले उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। इसकी मैपिंग के बाद वंशावली का कार्य होगा। इसमें परिवार से जुड़े सभी वोट को एक जगह यानी एक ही बूथ पर किया जाएगा।
मैपिंग की स्थिति : करनाल का प्रतिशत कम, नीलोखेड़ी में सर्वाधिक
विस क्षेत्र
कुल मतदाता
मैप हुए
प्रतिशत
नीलोखेड़ी
235497
172018
73.04
इंद्री
222518
159416
71.64
करनाल
279126
87865
31.48
घरौंडा
248542
148661
59.81
असंध
246407
166227
67.46
कुल
1232090
734187
59.59
सभी दलों को फॉर्म कराना होगा जमा : एसडीएम
एसडीएम प्रदीप कुमार का कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए अपने बीएलए नियुक्त करेंगे और उनके फॉर्म जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवाने होंगे। ताकि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता और सटीकता बनी रहे। आमजन से अपील की है कि यदि कोई मतदाता वर्ष 2002 के बाद किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित हुआ है तो वह अपना पुराना रिकॉर्ड प्रस्तुत करें ताकि उसे भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह कार्य भी होंगे
- मतदाता सूची में मौजूद धुंधली या ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को रंगीन फोटो में बदला जाएगा। इसके लिए संबंधित मतदाताओं को जागरूक करने और फॉर्म नंबर-8 भरना होगा।
- एक जैसे नाम और पिता के नाम वाले मतदाताओं के सत्यापन का कार्य भी किया जाएगा।
Trending Videos
करनाल। जिले में 23 वर्ष बाद होने वाले मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया यानी एसआईआर में निर्वाचन आयोग के बीएलओ के साथ बीएलए-2 भी सूची की जांच की कमान संभालेंगे। ताकि बाद में गलत वोट कटने या फर्जी वोट होने जैसे आरोप न लग पाएं। इसे लेकर जिला प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है और सभी राजनीतिक दलों से बीएलए-2 के लिए नामों की सूची मांग ली गई है। करनाल में 1181 मतदान केंद्र हैं, दल अपनी सुविधा अनुसार नामों की सूची विभाग को सौंपेंगे।
एसआईआर के शुरुआती सबसे पहले चरण के तहत जिले में वर्ष 2002 और हाल की ही वर्ष 2024 की मतदाता सूची से मिलान का कार्य जारी है। अब तक 59.59 फीसदी मतदाताओं के रिकार्ड का मिलान किया जा चुका है। शेष कार्य को एक माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद प्री एसआईआर के तहत फिल्ड सत्यापन की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। जिसमें पारदर्शिता के लिए बीएलओ के साथ बीएलए-2 की भी ड्यूटी रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
2024 की मतदाता सूची के अनुसार, जिले में 1232090 मतदाता हैं। इनमें से पुरानी सूची के साथ 734187 यानी 59.59 प्रतिशत मतदाताओं के रिकार्ड का मिलान ऑनलाइन किया जा चुका हैं। दोनों सूचियों के मिलान को लेकर जिले के 1181 बीएलओ को कार्य सौंपा गया है। इनके ऊपर 90 सुपरवाइजर निगरानी कर रहे हैं। निर्वाचन तहसीलदार सुदेश राणा के अनुसार, ऐसे मतदाता जिनका नाम दोनों सूची में है, सबसे पहले उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। इसकी मैपिंग के बाद वंशावली का कार्य होगा। इसमें परिवार से जुड़े सभी वोट को एक जगह यानी एक ही बूथ पर किया जाएगा।
मैपिंग की स्थिति : करनाल का प्रतिशत कम, नीलोखेड़ी में सर्वाधिक
विस क्षेत्र
कुल मतदाता
मैप हुए
प्रतिशत
नीलोखेड़ी
235497
172018
73.04
इंद्री
222518
159416
71.64
करनाल
279126
87865
31.48
घरौंडा
248542
148661
59.81
असंध
246407
166227
67.46
कुल
1232090
734187
59.59
सभी दलों को फॉर्म कराना होगा जमा : एसडीएम
एसडीएम प्रदीप कुमार का कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए अपने बीएलए नियुक्त करेंगे और उनके फॉर्म जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवाने होंगे। ताकि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता और सटीकता बनी रहे। आमजन से अपील की है कि यदि कोई मतदाता वर्ष 2002 के बाद किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित हुआ है तो वह अपना पुराना रिकॉर्ड प्रस्तुत करें ताकि उसे भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह कार्य भी होंगे
- मतदाता सूची में मौजूद धुंधली या ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को रंगीन फोटो में बदला जाएगा। इसके लिए संबंधित मतदाताओं को जागरूक करने और फॉर्म नंबर-8 भरना होगा।
- एक जैसे नाम और पिता के नाम वाले मतदाताओं के सत्यापन का कार्य भी किया जाएगा।