सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Karnal News ›   The venue of the resolution camp was changed without any notice, leaving the complainants wandering around.

Karnal News: बिना सूचना बदली समाधान शिविर की जगह, भटकते रहे फरियादी

संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल Updated Fri, 30 Jan 2026 01:35 AM IST
विज्ञापन
The venue of the resolution camp was changed without any notice, leaving the complainants wandering around.
विज्ञापन
करनाल। वीरवार को लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर का स्थान एक बार फिर बदले जाने से फरियादियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। तय कार्यक्रम के अनुसार समाधान शिविर का आयोजन समय पर सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जहां एसडीएम प्रदीप ने लोगों की समस्याएं सुनीं लेकिन बिना पूर्व सूचना के शिविर के स्थान में हुए परिवर्तन ने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।
Trending Videos


अब तक समाधान शिविर लघु सचिवालय के पहले तल स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया जाता रहा है लेकिन वीरवार को इसे दूसरे तल के कॉन्फ्रेंस रूम में लगाया गया। इसकी पूर्व सूचना न होने के कारण शिविर में शिकायत लेकर पहुंचे कई लोगों को काफी देर तक इधर-उधर भटकना पड़ा। कुछ फरियादी तो सही स्थान की जानकारी न मिलने के कारण काफी समय बाद शिविर तक पहुंच सके। शिविर में 10 शिकायतें आईं, इनमें से ज्यादातर का मौके पर समाधान नहीं हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन


शिकायत का नहीं हुआ समाधान

शिविर में पहुंचे फरियादी जय सिंह ने बताया कि उन्होंने कुछ समय तक एक निजी कंपनी में काम किया था लेकिन पारिवारिक कारणों से उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी। आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ने अब तक उनकी सेलरी का भुगतान नहीं किया है। इसी शिकायत को लेकर वे समाधान शिविर पहुंचे थे लेकिन यहां उन्हें संतोषजनक समाधान नहीं मिल सका। जय सिंह का कहना है कि वे पहले भी संबंधित कार्यालयों के चक्कर काट चुके हैं।

उज्ज्वला योजना के तहत नहीं मिला गैस कनेक्शन

उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन न मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे बलराम ने बताया कि वे कई बार संबंधित एजेंसी में जरूरी दस्तावेज जमा कर चुके हैं, बावजूद इसके अब तक उन्हें कनेक्शन नहीं मिला। समाधान शिविर में अधिकारियों के समक्ष शिकायत रखने पर उन्हें जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया।

समाधान शिविर खोजने में हुई परेशानी

सुरेश कुमार ने बताया कि वे अपनी व्यक्तिगत शिकायत लेकर शिविर में पहुंचे थे लेकिन शिविर का स्थान बदले जाने के कारण उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी। काफी देर तक खोजबीन के बाद अन्य लोगों से पूछताछ कर उन्हें शिविर के सही स्थान की जानकारी मिल सकी। फरियादियों का कहना है कि समाधान शिविर का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है लेकिन स्थान में बार-बार बदलाव और स्पष्ट सूचना के अभाव में लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
मुख्य हॉल में बैठक होने के कारण स्थान बदला गया था। इसकी जानकारी हेल्प डेस्क पर भी दी गई थी। भविष्य में फरियादियों को दिक्कत नहीं आने देंगे।
- प्रदीप कुमार, एसडीएम
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed