{"_id":"681d1ea8061375927a066140","slug":"the-womans-body-was-replaced-by-her-family-which-created-a-ruckus-karnal-news-c-18-knl1008-641769-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: महिला का शव बदला परिजनों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: महिला का शव बदला परिजनों ने किया हंगामा
विज्ञापन


Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के शवगृह में पोस्टमार्टम के दौरान महिला का शव बदलने का मामला सामने आया है। परिजनों ने पुलिस और डॉक्टरों पर मिलीभगत और लापरवाही के आरोप लगाकर हंगामा किया। उनका कहना है कि बिना पहचान के ही शव का पोस्टमॉर्टम कर दिया, जबकि उन्होंने डॉक्टरों के बोर्ड से वीडियोग्राफी के साथ महिला के पोस्टमॉर्टम की मांग की थी। जब शव की पहचान के लिए उन्हें बुलाया, तो दूसरी महिला का शव दिखाया गया। मौके पर पहुंचे डीएसपी ने मामले को शांत कराया।
जुंडला निवासी सीमा (35) की बुधवार को संदिग्ध हालात मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया था, जहां वीरवार को पोस्टमार्टम किया जाना था। वहीं घरौंडा के कोहंड की संगीता (33) की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके शव को भी वीरवार को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था। संगीता मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और कोहंड में किराये के मकान में रहती थी।
दोपहर को पहले घरौंडा की महिला के परिजन आए और शव की पहचान करके पोस्टमार्टम के बाद ले गए। इसके बाद सीमा के परिजन आए और पुलिस ने पोस्टमार्टम से पहले शव दिखाया तो उन्होंने किसी अन्य महिला का शव होने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने घरौंडा से आए लोगों को कॉल करके शव को वापस मंगवाया, जिसे सीमा के परिजनों ने पहचाना और बिना उनके द्वारा पहचान कराए पोस्टमार्टम कराने पर हंगामा कर दिया। उन्होंने दोबारा से रोहतक पीजीआई से सीमा के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड और वीडियोग्राफी में कराने की मांग की है। सदर थाना प्रभारी तरसेम चंद का कहना है कि घरौंडा की महिला के परिजनों ने गलत शव की पहचान की है। इस मामले में पुलिस और शवगृह के स्टाफ की भी लापरवाही दिख रही है।
जुंडला की सीमा के ससुराल वालों ने इसे आत्महत्या बताया, लेकिन परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। सीमा जींद के डेरडा गांव की रहने वाली थी।
विज्ञापन
Trending Videos
करनाल। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के शवगृह में पोस्टमार्टम के दौरान महिला का शव बदलने का मामला सामने आया है। परिजनों ने पुलिस और डॉक्टरों पर मिलीभगत और लापरवाही के आरोप लगाकर हंगामा किया। उनका कहना है कि बिना पहचान के ही शव का पोस्टमॉर्टम कर दिया, जबकि उन्होंने डॉक्टरों के बोर्ड से वीडियोग्राफी के साथ महिला के पोस्टमॉर्टम की मांग की थी। जब शव की पहचान के लिए उन्हें बुलाया, तो दूसरी महिला का शव दिखाया गया। मौके पर पहुंचे डीएसपी ने मामले को शांत कराया।
जुंडला निवासी सीमा (35) की बुधवार को संदिग्ध हालात मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया था, जहां वीरवार को पोस्टमार्टम किया जाना था। वहीं घरौंडा के कोहंड की संगीता (33) की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके शव को भी वीरवार को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था। संगीता मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और कोहंड में किराये के मकान में रहती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर को पहले घरौंडा की महिला के परिजन आए और शव की पहचान करके पोस्टमार्टम के बाद ले गए। इसके बाद सीमा के परिजन आए और पुलिस ने पोस्टमार्टम से पहले शव दिखाया तो उन्होंने किसी अन्य महिला का शव होने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने घरौंडा से आए लोगों को कॉल करके शव को वापस मंगवाया, जिसे सीमा के परिजनों ने पहचाना और बिना उनके द्वारा पहचान कराए पोस्टमार्टम कराने पर हंगामा कर दिया। उन्होंने दोबारा से रोहतक पीजीआई से सीमा के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड और वीडियोग्राफी में कराने की मांग की है। सदर थाना प्रभारी तरसेम चंद का कहना है कि घरौंडा की महिला के परिजनों ने गलत शव की पहचान की है। इस मामले में पुलिस और शवगृह के स्टाफ की भी लापरवाही दिख रही है।
जुंडला की सीमा के ससुराल वालों ने इसे आत्महत्या बताया, लेकिन परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। सीमा जींद के डेरडा गांव की रहने वाली थी।