{"_id":"68c5cea476069f4250032c7a","slug":"thieves-broke-into-the-house-and-stole-gold-and-silver-jewellery-karnal-news-c-18-knl1008-737663-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: ताला तोड़ घर में घुसे चोर, सोने-चांदी के गहने साफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: ताला तोड़ घर में घुसे चोर, सोने-चांदी के गहने साफ
विज्ञापन

117...नेवल की हैफेड कॉलोनी में चोरी के बाद जांच करती पुलिस टीम।
- फोटो : mathura
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। नेवल की हैफेड कॉलोनी में सूने मकान के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और तीन तोले सोना व आधा किलो चांदी के गहने ले गए। चोरी का पता 11 दिन बाद शनिवार को परिवार के घर पहुंचने पर पता चला। शिकायत के आधार पर कुंजपुरा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
हैफेड कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाले दिलशाद ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ 2 सितंबर को करनाल के बसंत विहार में अपनी मां के घर आ गए थे। शनिवार को सुबह 11 बजे घर लौटे तो देखा कि कमरे का पिछला दरवाजा खुला हुआ था। घर के अंदर संदूक से कपड़े बाहर बिखरे हुए थे। उसमें रखे सोने और चांदी के गहने गायब थे। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
दिलशाद के अनुसार, उनके गहनों में सोने का वजन करीब तीन तोले और चांदी का वजन 500 ग्राम है। सोने के दो जोड़ी कुंडल, दो जोड़ी बाली, एक तबीज, एक अंगूठी, दो लौंग चोरी हुई हैं। चांदी की तीन जोड़ी पायल, एक हार, तीन मंगलसूत्र, तीन जोड़ी चुटकी, आठ अंगूठियां, एक जोड़ी पंचागले और चार कंगन चोरी हुए हैं।
कुंजपुरा थाना के जांच अधिकारी राजकुमार का कहना है कि केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने साक्ष्य भी जुटाए हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए कॉलोनी के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।

Trending Videos
करनाल। नेवल की हैफेड कॉलोनी में सूने मकान के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और तीन तोले सोना व आधा किलो चांदी के गहने ले गए। चोरी का पता 11 दिन बाद शनिवार को परिवार के घर पहुंचने पर पता चला। शिकायत के आधार पर कुंजपुरा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
हैफेड कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाले दिलशाद ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ 2 सितंबर को करनाल के बसंत विहार में अपनी मां के घर आ गए थे। शनिवार को सुबह 11 बजे घर लौटे तो देखा कि कमरे का पिछला दरवाजा खुला हुआ था। घर के अंदर संदूक से कपड़े बाहर बिखरे हुए थे। उसमें रखे सोने और चांदी के गहने गायब थे। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिलशाद के अनुसार, उनके गहनों में सोने का वजन करीब तीन तोले और चांदी का वजन 500 ग्राम है। सोने के दो जोड़ी कुंडल, दो जोड़ी बाली, एक तबीज, एक अंगूठी, दो लौंग चोरी हुई हैं। चांदी की तीन जोड़ी पायल, एक हार, तीन मंगलसूत्र, तीन जोड़ी चुटकी, आठ अंगूठियां, एक जोड़ी पंचागले और चार कंगन चोरी हुए हैं।
कुंजपुरा थाना के जांच अधिकारी राजकुमार का कहना है कि केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने साक्ष्य भी जुटाए हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए कॉलोनी के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।