सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Karnal News ›   Truck tank explodes, Karnal youth suspected of being burnt alive in America

Karnal News: ट्रक का टैंक फटा, करनाल के युवक के अमेरिका में जिंदा जलने का संदेह

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन
Truck tank explodes, Karnal youth suspected of being burnt alive in America
118... दुर्घटनाग्रस्त अमित। स्वयं - फोटो : mathura
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
loader
Trending Videos


करनाल। दूसरे ट्रक की टक्कर लगने से अमेरिका में करनाल के युवक के ट्रक का डीजल टैंक फट गया। 11 सितंबर को अमेरिका के अर्कनास आई-40 हाईवे पर हुए इस हादसे में करनाल के युवक अमित (24) के जिंदा जलने का संदेह है। बताया गया है कि हादसे के समय ट्रक को अमित ही चला रहा था। टैंक फटने से लगी आग में ट्रक का कैबिन पूरी तरह से जल चुका है। अमेरिका की पुलिस जांच में जुटी है, डीएनए व अन्य रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की पुष्टि होगी।
फिलहाल परिवार युवक के ठीक होने की भगवान से प्रार्थना कर रहा है। बताया जा रहा है कि करीब 50 लाख रुपये खर्च करके दो साल पहले युवक को परिवार ने अमेरिका भेजा था। युवक के मामा बिजेंद्र सिंह और मिंटू के अनुसार प्रारंभिक सूचना है कि कैलिफोर्निया के रहने वाले अमित के ट्रक को एक ओवरसाइज लोडेड ट्रक ने साइड से टक्कर मारी दी थी। जिसके बाद ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। बचाव करते हुए युवक ने ट्रक के ब्रेक लगाने के भी प्रयास किए, लेकिन असंतुलित ट्रक सड़क से नीचे उतरने के बाद पेड़ से टकरा गया। इस दौरान डीजल टैंक भी फट गया, इससे ट्रक के कैबिन को आग ने पूरी तरह से चपेट में ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्हें हादसे की सूचना अमेरिका में रह रहे उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने कॉल कर दी है। हादसे के वीडियो भी मिले हैं। इनमें ट्रक जलता दिखाई दे रहा है। उनका कहना है कि अमेरिका की पुलिस की ओर से करीब पांच दिन बाद डीएनए रिपोर्ट दी जाएगी, इसके बाद ही अमित के हादसे का शिकार होने की पुष्टि होगी। फिलहाल अमित से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।



2023 में युवक गया था अमेरिका

मूलरूप से पानीपत के कुराना गांव के रहने वाले अमित कुमार का परिवार लंबे समय से करनाल की नई अनाज मंडी के नजदीक रह रहा है। अमित अपने बड़े भाई अंकित के साथ अमेरिका में काम करते थे। अंकित वर्ष 2016 में अमेरिका गए थे। वहीं पर रहने लगे हैं। बड़े भाई के बाद अमित भी वर्ष 2023 में अमेरिका गया था। अमित को अमेरिका पहुंचने में करीब सात महीने लगे थे। मामा ने बताया कि अमेरिकी समयानुसार हादसा 11 सितंबर की सुबह करीब 9:30 बजे अर्कनास आई-40 हाईवे के एक्जिट 166 पर हुआ। बताया गया है कि हादसे के समय अमित ट्रक से सामान उतारकर लौट रहे थे। वह फ्यूल पंप से डीजल डलवाकर जैसे ही निकले, तभी एक लोडेड ट्रक ने उनके ट्रक को दाहिनी ओर से टक्कर मारी। हालांकि पुलिस की ओर से पुष्टि नहीं की गई है कि हादसे के समय अमित ट्रक चला रहे थे या कोई और चालक था।




हादसे से 15 मिनट पहले हुई थी भाई से फोन पर बात

परिवार के अनुसार, हादसे से महज 15 मिनट पहले ही अमित ने अपने भाई अंकित से फोन पर बात की थी। बताया था कि वह ट्रक खाली करके लौट रहा है और डीजल डलवा लिया है। बातचीत सामान्य थी। अमेरिका आने के बाद अमित ने पहले स्टोर में काम किया और फिर ट्रक ड्राइवर का लाइसेंस बनवाकर ड्राइविंग शुरू कर दी। करीब 15 साल पहले अमित के पिता का निधन हो गया था। परिवार में वे दो भाई, मां और बहन हैं।

118... दुर्घटनाग्रस्त अमित। स्वयं

118... दुर्घटनाग्रस्त अमित। स्वयं- फोटो : mathura

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed