Karnal: खट्टर ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर दी बधाई, लोगों से की सेवा पखवाड़ा में भाग लेने की अपील
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनके दीर्घायु की कामना की। उन्होंने बताया कि इस मौके पर पूरे देश में 'सेवा पखवाड़ा' का आयोजन किया जा रहा है।

विस्तार
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनके दीर्घायु की कामना की। उन्होंने बताया कि इस मौके पर पूरे देश में 'सेवा पखवाड़ा' का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत देश के विभिन्न हिस्सों में रक्तदान शिविरों का आयोजन हो रहा है। खट्टर ने कहा प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हम उनके स्वस्थ और लंबे जीवन की प्रार्थना करते हैं।

'सेवा पखवाड़ा' के तहत 15 दिनों तक विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत रक्तदान शिविरों सहित कई सामाजिक सेवा गतिविधियां देशभर में चलाई जा रही हैं। ये कार्यक्रम 17 सितंबर से शुरू होकर दो अक्तूबर चलेगा। खट्टर ने इन आयोजनों को समाज सेवा और जनकल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।
रक्तदान शिविरों पर जोर
केंद्रीय मंत्री ने विशेष रूप से रक्तदान शिविरों पर जोर देते हुए कहा कि ये शिविर देश के कई हिस्सों में आयोजित किए जा रहे हैं, जो लोगों को सेवा और सहयोग का अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने नागरिकों से इन शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। यह आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को समाज सेवा के प्रति समर्पित करने का एक प्रयास है, जो उनकी जनसेवा की भावना को दर्शाता है। वहीं, पूर्व सीएम ने लोगों से सफाई अभियान में भाग लेने की अपील की।
#WATCH | Karnal, Haryana | Union Minister Manohar Lal Khattar says, "On the occasion of PM Modi's birthday I pray to god for his long life...'Sewa Pakhwada' is being organised across the nation...Blood donation camps are being organised in various parts of the nation...These… pic.twitter.com/LfzUs4V717
— ANI (@ANI) September 17, 2025