{"_id":"681d202f7a8fc37ae7058ad7","slug":"urban-cooperative-bank-management-committee-election-on-june-8urban-cooperative-bank-management-committee-election-on-june-8-karnal-news-c-18-knl1008-641594-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: अर्बन सहकारी बैंक प्रबंध कमेटी का चुनाव आठ जून को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: अर्बन सहकारी बैंक प्रबंध कमेटी का चुनाव आठ जून को
विज्ञापन


Trending Videos
20 से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, 23 मई को मिलेंगे चुनाव चिह्न
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। दि कर्ण अर्बन सहकारी बैंक करनाल की प्रबंध कमेटी के सदस्यों का चुनाव आठ जून को होना है। इसके लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके लिए नामांकन भरने का कार्य 20 मई को होगा। इसके लिए नौ मतदान स्थल बनाए गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी एवं रजिस्ट्रार (सहकारी समितियां) करनाल प्रशांत ने बताया कि दि कर्ण अर्बन सहकारी बैंक करनाल की प्रबंध कमेटी के सदस्यों का चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर बाद दो बजे तक होगी। इसी दिन शाम को चार बजे प्राप्त नामांकन पत्रो की सूची का प्रदर्शन किया जाएगा। 21 मई को सुबह 10 बजे से दो बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी, इसके बाद शाम चार बजे वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रदर्शन किया जाएगा। 23 मई को सुबह सुबह 10 बजे से दो बजे तक नामांकन पत्रों को वापस लिया जा सकेगा। इसी दिन शाम को चार बजे चुनाह चिह्न आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद आवश्यक होने पर आठ जून को सुबह आठ बजे से शाम को चार बजे तक मतदान होगा।
ये हैं मतदान स्थल
करनाल के रामनगर में दि कर्ण अर्बन सहकारी बैंक शाखा रामनगर, शिव कॉलोनी में ऑडिट ऑफिस सहकारी बैंक चमन गार्डन के पास रेलवे रोड, सदर बाजार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लड़की) रेलवे रोड, दयालपुरा गेट में कंबोज धर्मशाला रेलवे रोड, कलंदरी गेट में कलंदरी गेट करनाल धर्मशाला, पुरानी सब्जी मंडी (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) में एसडीओ कार्यालय पब्लिक हेल्थ पुरानी सब्जी मंडी, मॉडल टाउन जोन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन, सेक्टर-13 करनाल जोन में राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 13 व अशोक नगर सेक्टर चार से नौ जोन में राजकीय मिडिल विद्यालय सेक्टर-छह करनाल में वोट पड़ेंगे।
विज्ञापन
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। दि कर्ण अर्बन सहकारी बैंक करनाल की प्रबंध कमेटी के सदस्यों का चुनाव आठ जून को होना है। इसके लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके लिए नामांकन भरने का कार्य 20 मई को होगा। इसके लिए नौ मतदान स्थल बनाए गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी एवं रजिस्ट्रार (सहकारी समितियां) करनाल प्रशांत ने बताया कि दि कर्ण अर्बन सहकारी बैंक करनाल की प्रबंध कमेटी के सदस्यों का चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर बाद दो बजे तक होगी। इसी दिन शाम को चार बजे प्राप्त नामांकन पत्रो की सूची का प्रदर्शन किया जाएगा। 21 मई को सुबह 10 बजे से दो बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी, इसके बाद शाम चार बजे वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रदर्शन किया जाएगा। 23 मई को सुबह सुबह 10 बजे से दो बजे तक नामांकन पत्रों को वापस लिया जा सकेगा। इसी दिन शाम को चार बजे चुनाह चिह्न आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद आवश्यक होने पर आठ जून को सुबह आठ बजे से शाम को चार बजे तक मतदान होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये हैं मतदान स्थल
करनाल के रामनगर में दि कर्ण अर्बन सहकारी बैंक शाखा रामनगर, शिव कॉलोनी में ऑडिट ऑफिस सहकारी बैंक चमन गार्डन के पास रेलवे रोड, सदर बाजार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लड़की) रेलवे रोड, दयालपुरा गेट में कंबोज धर्मशाला रेलवे रोड, कलंदरी गेट में कलंदरी गेट करनाल धर्मशाला, पुरानी सब्जी मंडी (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) में एसडीओ कार्यालय पब्लिक हेल्थ पुरानी सब्जी मंडी, मॉडल टाउन जोन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन, सेक्टर-13 करनाल जोन में राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 13 व अशोक नगर सेक्टर चार से नौ जोन में राजकीय मिडिल विद्यालय सेक्टर-छह करनाल में वोट पड़ेंगे।