{"_id":"681d20b1ebc1f9e154043b6e","slug":"we-have-to-be-cautious-about-pakistans-evil-intentions-karnal-news-c-18-knl1008-641489-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: पाकिस्तान के नापाक इरादों से रहना होगा सतर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: पाकिस्तान के नापाक इरादों से रहना होगा सतर्क
विज्ञापन


Trending Videos
- महिलाएं बोलीं- सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सुरक्षा व्यवस्था करनी होगी पुख्ता
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद देशभर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच जिलेभर की महिलाओं ने अपनी चिंताओं के साथ-साथ साहस और सकारात्मक दृष्टिकोण भी साझा किया है। महिलाओं का कहना है कि इस समय जनता देश के साथ है, जो भी उनसे करने को कहा जाएगा वे तैयार हैं। पहलगाम आतंकी हमला लोगों पर नहीं बल्कि हमारे देश के सम्मान पर हमला था इसलिए इसका जवाब देना जरूरी था। महिलाओं ने कहा कि पाकिस्तान बदले की भावना से कुछ कर सकता है इसके लिए तैयार रहना होगा।
आतंकवाद का हो खात्मा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना का कदम सटीक था, लेकिन हमारे बच्चों के मन में डर और चिंता पैदा हो सकती है। हमें चाहिए कि जल्द किसी निर्णायक स्थिति पर देश पहुंचे और हमारे देश के सैनिक व मासूमों की जान जोखिम में न जाए, इसलिए आतंकवाद का खात्मा अब पूरी तरह से जरूरी। बॉर्डर के नजदीकी इलाकों के साथ-साथ, हर राज्य में पूरी सुरक्षा हो, क्योंकि हमला तो कहीं भी हो सकता है।
- डॉ. पल्लवी
सूचना तंत्र को करना होगा मजबूत
बीती रात जब बिजली चली गई तो लोगों में घबराहट थी, लेकिन सूचना पहले से थी कि इस तरह की गतिविधियां हो सकती हैं इसलिए हर स्थिति के लिए तैयार हैं। सरकार को चाहिए कि स्थानीय रेडियो और सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए ताकि हर नागरिक तक सही जानकारी पहुंचे। इस तरह से लोग डरने के बजाय संयम बनाए रखेंगे और अफवाहों से बचेंगे।
-डॉ. प्रियंका
पर्यटक स्थलों पर बढ़े सुरक्षा
जब पहलगाम हमला हुआ तभी से कहीं घूमने जाने में डर लग रहा था कि दोबारा ऐसा न हो जाए। अब पाकिस्तान में आतंकवादियों पर हमला किया गया है तो अब वे भी बदला लेने की आड़ में होंगे ही, ऐसे में हर ऐसे पर्यटन क्षेत्र में केवल दो-तीन दिन की सुरक्षा नहीं बल्कि पुख्ता इंतजाम होने चाहिए ताकि हमला होने के बाद में न पछताना पड़ेे।
-सत्या रानी
अब नहीं होने चाहिए हमले
इस वक्त पाकिस्तानी सेना के मन में बदले की आग धधक रही होगी। हमारे मन में भी यही चल रहा है कि पाकिस्तान जरूर कुछ न कुछ कर सकता है। बदला लेने के बाद हम बस यही चाहते हैं अब देश के सभी लोग सुकून से रहें और आतंकवाद जड़ से खत्म हो। हमें बार-बार ऐसे हमले नहीं चाहिए जिससे मासूम लोगों की जान जाती रहे।
-सुदेश
विज्ञापन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद देशभर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच जिलेभर की महिलाओं ने अपनी चिंताओं के साथ-साथ साहस और सकारात्मक दृष्टिकोण भी साझा किया है। महिलाओं का कहना है कि इस समय जनता देश के साथ है, जो भी उनसे करने को कहा जाएगा वे तैयार हैं। पहलगाम आतंकी हमला लोगों पर नहीं बल्कि हमारे देश के सम्मान पर हमला था इसलिए इसका जवाब देना जरूरी था। महिलाओं ने कहा कि पाकिस्तान बदले की भावना से कुछ कर सकता है इसके लिए तैयार रहना होगा।
आतंकवाद का हो खात्मा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना का कदम सटीक था, लेकिन हमारे बच्चों के मन में डर और चिंता पैदा हो सकती है। हमें चाहिए कि जल्द किसी निर्णायक स्थिति पर देश पहुंचे और हमारे देश के सैनिक व मासूमों की जान जोखिम में न जाए, इसलिए आतंकवाद का खात्मा अब पूरी तरह से जरूरी। बॉर्डर के नजदीकी इलाकों के साथ-साथ, हर राज्य में पूरी सुरक्षा हो, क्योंकि हमला तो कहीं भी हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
- डॉ. पल्लवी
सूचना तंत्र को करना होगा मजबूत
बीती रात जब बिजली चली गई तो लोगों में घबराहट थी, लेकिन सूचना पहले से थी कि इस तरह की गतिविधियां हो सकती हैं इसलिए हर स्थिति के लिए तैयार हैं। सरकार को चाहिए कि स्थानीय रेडियो और सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए ताकि हर नागरिक तक सही जानकारी पहुंचे। इस तरह से लोग डरने के बजाय संयम बनाए रखेंगे और अफवाहों से बचेंगे।
-डॉ. प्रियंका
पर्यटक स्थलों पर बढ़े सुरक्षा
जब पहलगाम हमला हुआ तभी से कहीं घूमने जाने में डर लग रहा था कि दोबारा ऐसा न हो जाए। अब पाकिस्तान में आतंकवादियों पर हमला किया गया है तो अब वे भी बदला लेने की आड़ में होंगे ही, ऐसे में हर ऐसे पर्यटन क्षेत्र में केवल दो-तीन दिन की सुरक्षा नहीं बल्कि पुख्ता इंतजाम होने चाहिए ताकि हमला होने के बाद में न पछताना पड़ेे।
-सत्या रानी
अब नहीं होने चाहिए हमले
इस वक्त पाकिस्तानी सेना के मन में बदले की आग धधक रही होगी। हमारे मन में भी यही चल रहा है कि पाकिस्तान जरूर कुछ न कुछ कर सकता है। बदला लेने के बाद हम बस यही चाहते हैं अब देश के सभी लोग सुकून से रहें और आतंकवाद जड़ से खत्म हो। हमें बार-बार ऐसे हमले नहीं चाहिए जिससे मासूम लोगों की जान जाती रहे।
-सुदेश