{"_id":"6966aaf0a373056afd015c0a","slug":"a-team-of-youth-in-ladwa-is-ready-to-deal-with-the-disaster-red-cross-provided-first-aid-home-nursing-kurukshetra-news-c-45-1-sknl1005-148530-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: आपदा से निपटने के लिए लाडवा में युवाओं की टीम तैयार, रेडक्रॉस ने दी फस्ट एड होम नर्सिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: आपदा से निपटने के लिए लाडवा में युवाओं की टीम तैयार, रेडक्रॉस ने दी फस्ट एड होम नर्सिंग
विज्ञापन
विज्ञापन
लाडवा। आपदा से निपटने में सहयोग के लिए जिला प्रशासन द्वारा युवाओं की उपमंडल स्तर पर टीम तैयार की जा रही है। रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से इन युवाओं को आपदा के समय सहयोग करने के लिए ट्रेनिंग दी है। यह ट्रेनिंग युवाओं को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, होम नर्सिंग, सीपीआर और बचाव कार्यों में प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित की गई थी। रेडक्रॉस की इस पहल का उद्देश्य युवाओं को आपदा के समय सहयोग करने और लोगों की जान बचाने में सक्षम बनाना है।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन अब हर उपमंडल पर एक-एक टीम को तैयार करेगा। इस ट्रेनिंग में युवाओं को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं जैसे कि प्राथमिक चिकित्सा, बचाव कार्यों, और आपदा के समय सहयोग करने के तरीकों के बारे में सिखाया जा रहा है। रेडक्रॉस के इस प्रयास से युवाओं को आपदा के समय सहयोग करने और लोगों की जान बचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश रेडक्रॉस भी युवाओं को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाने के लिए एक शिविर आयोजित कर रहा है, जिसमें देशभर के युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
उपायुक्त के मुताबिक इस टीम में विभिन्न गांवों से युवाओं को शामिल किया गया है। सभी युवा वर्तमान में मौसम को देखते हुए रोड सेफ्टी पर गांवों में जाकर ग्रामीणों से बात करेंगे। ग्रामीणों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करेंगे, ताकि धुंध व ठंड के मौसम में सावधानी बरती जा सके। युवाओं की टीम किसी भी आपदा के समय सहयोग के लिए तैयार रहगी। इन सभी का ग्रुप भी बनाया जा रहा है, ताकि युवाओं के साथ प्रशासन का संपर्क बना रहे।
Trending Videos
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन अब हर उपमंडल पर एक-एक टीम को तैयार करेगा। इस ट्रेनिंग में युवाओं को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं जैसे कि प्राथमिक चिकित्सा, बचाव कार्यों, और आपदा के समय सहयोग करने के तरीकों के बारे में सिखाया जा रहा है। रेडक्रॉस के इस प्रयास से युवाओं को आपदा के समय सहयोग करने और लोगों की जान बचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश रेडक्रॉस भी युवाओं को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाने के लिए एक शिविर आयोजित कर रहा है, जिसमें देशभर के युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त के मुताबिक इस टीम में विभिन्न गांवों से युवाओं को शामिल किया गया है। सभी युवा वर्तमान में मौसम को देखते हुए रोड सेफ्टी पर गांवों में जाकर ग्रामीणों से बात करेंगे। ग्रामीणों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करेंगे, ताकि धुंध व ठंड के मौसम में सावधानी बरती जा सके। युवाओं की टीम किसी भी आपदा के समय सहयोग के लिए तैयार रहगी। इन सभी का ग्रुप भी बनाया जा रहा है, ताकि युवाओं के साथ प्रशासन का संपर्क बना रहे।