{"_id":"6914e915ee48a1d97607f58e","slug":"called-for-selling-indigenous-products-and-buying-indigenous-products-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-145216-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: स्वदेशी बेचो-स्वदेशी खरीदो का किया आह्वान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: स्वदेशी बेचो-स्वदेशी खरीदो का किया आह्वान
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:37 AM IST
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। यात्रा में हिस्सा लेते बूथ 145 के कार्यकर्ता। स्वयं
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। विधानसभा के बूथ-145 के कार्यकर्ता ने सेक्टर आठ के दुकानदारों से स्वदेशी वस्तुएं बेचने का संकल्प पत्र भरवाया और साथ में आग्रह किया कि ग्राहकों को स्वदेशी वस्तुएं खरीदने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
इसी के साथ में वंदे मातरम् गीत की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सेक्टर वासियों और दुकानदारों को शुभकामनाएं व बधाई दी और सभी कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लेकर और वंदे मातरम का गीत गाते हुए व स्वदेशी बेचो-स्वदेशी खरीदो, हर घर स्वदेशी-घर-घर स्वदेशी, स्वदेशी अपनाओ-भारत को आत्मनिर्भर बनाओ के उद्घोष करते हुए सेक्टर आठ व राधा स्वामी सत्संग के सामने की मार्केट से निकले।
बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. ऋषिपाल मथाना ने बताया कि बूथ 145 समय-समय पर राजनीतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सामाजिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि हमने पिछले दिनों बूथ पर दीपावली उत्सव भी मनाया, जिसमें मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि कैलाश चंद्र मुख्य अतिथि रहे। संवाद
Trending Videos
इसी के साथ में वंदे मातरम् गीत की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सेक्टर वासियों और दुकानदारों को शुभकामनाएं व बधाई दी और सभी कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लेकर और वंदे मातरम का गीत गाते हुए व स्वदेशी बेचो-स्वदेशी खरीदो, हर घर स्वदेशी-घर-घर स्वदेशी, स्वदेशी अपनाओ-भारत को आत्मनिर्भर बनाओ के उद्घोष करते हुए सेक्टर आठ व राधा स्वामी सत्संग के सामने की मार्केट से निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. ऋषिपाल मथाना ने बताया कि बूथ 145 समय-समय पर राजनीतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सामाजिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि हमने पिछले दिनों बूथ पर दीपावली उत्सव भी मनाया, जिसमें मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि कैलाश चंद्र मुख्य अतिथि रहे। संवाद