{"_id":"6914e8fea6dab8a1ed06b0d2","slug":"donker-in-belarus-takes-young-man-hostage-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-145207-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: बेलारूस में डोंकर ने युवक को बनाया बंधक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: बेलारूस में डोंकर ने युवक को बनाया बंधक
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:37 AM IST
विज्ञापन
पिहोवा। वीडियो में जानकारी देता युवक रोहित।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पिहोवा। शहर के एक युवक को डोंकर की ओर से बेलारुस में बंधक बना लिए जाने का मामला सामने आया है जिसके बाद परिजन गहरी चिंता में डूबे हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगा बेटे को छुड़वाने की मांग की है और वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के मुताबिक रोहित करीब दो माह पहले ही इटली भेजा था लेकिन डोंकर ने उसे बेलारुस में बंधक बना लिया। डोंकर ने वीडियो भी भेजी है जिसमें वह रोहित से मारपीट कर रहा है और पैसे की मांग भी की है। पिता मनोज का कहना है कि 15 दिन से उनकी बेटे रोहित से कोई बात नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि पूजा कॉलोनी के एजेंट से पहचान थी और उसने रोहित को माल्टा सिटी से टैक्सी के जरिये इटली पहुंचाने का वादा किया। 11 लाख में सौदा तय हुआ था जिसके साथ एक माह में उसे इटली पहुंचाना था। भरोसा होने पर 7 जुलाई को बेटे रोहित का एजेंट को पासपोर्ट व एक लाख रुपये ऑनलाइन दिए।
21 सितंबर को एजेंट ने रोहित को दिल्ली से दुबई भेज दिया जिसके साथ उनसे एक लाख 20 हजार की नकदी ले ली। रोहित दुबई पहुंचा तो एजेंट ने उनसे साढ़े पांच लाख रुपये नकद ले लिए और भरोसा दिया कि एक हफ्ते में रोहित को इटली पहुंचा देगा। बेलारुस पहुंचते ही डोंकरों ने रोहित को जंगलों में घेर लिया और मारपीट की। जब एजेंट से बात की तो उसने भी पैसे की मांग रख दी। पिता मनोज कुमार ने बताया कि डोंकर ने वीडियो भेजा है जिसमें रोहित बोल रहा है कि डोंकर ने उन्हें किडनैप कर लिया है।
डोंकर से बातचीत की रोहित ने एक वीडियो और भेजी है। इसमें वो उससे बातचीत कर रहा है। वह उसे धमकी दे रहा है कि उसका काफी खर्चा हो गया है। अगर उसकी बात नहीं मानी, तो उनको मरने के लिए जंगलों में छोड़ देगा। रोहित का बड़ा भाई अमन परिवार सहित इटली में रह रहा है और उसने मामला पता चलने पर डोंकर के अकाउंट में 400 डॉलर ट्रांसफर भी कर दिए लेकिन 300 डॉलर की और मांग की जा रही है।
Trending Videos
पिहोवा। शहर के एक युवक को डोंकर की ओर से बेलारुस में बंधक बना लिए जाने का मामला सामने आया है जिसके बाद परिजन गहरी चिंता में डूबे हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगा बेटे को छुड़वाने की मांग की है और वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के मुताबिक रोहित करीब दो माह पहले ही इटली भेजा था लेकिन डोंकर ने उसे बेलारुस में बंधक बना लिया। डोंकर ने वीडियो भी भेजी है जिसमें वह रोहित से मारपीट कर रहा है और पैसे की मांग भी की है। पिता मनोज का कहना है कि 15 दिन से उनकी बेटे रोहित से कोई बात नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि पूजा कॉलोनी के एजेंट से पहचान थी और उसने रोहित को माल्टा सिटी से टैक्सी के जरिये इटली पहुंचाने का वादा किया। 11 लाख में सौदा तय हुआ था जिसके साथ एक माह में उसे इटली पहुंचाना था। भरोसा होने पर 7 जुलाई को बेटे रोहित का एजेंट को पासपोर्ट व एक लाख रुपये ऑनलाइन दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
21 सितंबर को एजेंट ने रोहित को दिल्ली से दुबई भेज दिया जिसके साथ उनसे एक लाख 20 हजार की नकदी ले ली। रोहित दुबई पहुंचा तो एजेंट ने उनसे साढ़े पांच लाख रुपये नकद ले लिए और भरोसा दिया कि एक हफ्ते में रोहित को इटली पहुंचा देगा। बेलारुस पहुंचते ही डोंकरों ने रोहित को जंगलों में घेर लिया और मारपीट की। जब एजेंट से बात की तो उसने भी पैसे की मांग रख दी। पिता मनोज कुमार ने बताया कि डोंकर ने वीडियो भेजा है जिसमें रोहित बोल रहा है कि डोंकर ने उन्हें किडनैप कर लिया है।
डोंकर से बातचीत की रोहित ने एक वीडियो और भेजी है। इसमें वो उससे बातचीत कर रहा है। वह उसे धमकी दे रहा है कि उसका काफी खर्चा हो गया है। अगर उसकी बात नहीं मानी, तो उनको मरने के लिए जंगलों में छोड़ देगा। रोहित का बड़ा भाई अमन परिवार सहित इटली में रह रहा है और उसने मामला पता चलने पर डोंकर के अकाउंट में 400 डॉलर ट्रांसफर भी कर दिए लेकिन 300 डॉलर की और मांग की जा रही है।