{"_id":"66cc44552d42f768880fc5f3","slug":"dalit-felicitation-ceremony-in-kurukshetra-manohar-lal-2024-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुरुक्षेत्र में दलित सम्मान समारोह: लोटा-जल हाथ में लेकर भाजपा को समर्थन देने का लिया संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुरुक्षेत्र में दलित सम्मान समारोह: लोटा-जल हाथ में लेकर भाजपा को समर्थन देने का लिया संकल्प
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 26 Aug 2024 02:31 PM IST
विज्ञापन
सार
लोकसभा चुनाव में दलित वोट बैंक खिसकने से भाजपा को बड़ा झटका लगा था। राज्य की दोनों सुरक्षित सीटों समेत पार्टी को पांच सीटें गंवानी पड़ीं।

कुरुक्षेत्र में दलिज सम्मान समारोह।
- फोटो : संवाद
विस्तार
कुरुक्षेत्र के पिपली में भाजपा ने राज्य स्तरीय दलित सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, सांसद नवीन जिंदल और राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे।
समारोह में महिलाओं ने लोटा-जल हाथ में लेकर मनोहर लाल के साथ संकल्प लिया कि दलित वर्ग भाजपा के साथ है। भाजपा के शासन काल में दलितों को दबंगई से मुक्ति मिली है। साथ ही उनका सम्मान से जीवन जीने का सपना भी साकार हुआ है।
लोकसभा चुनाव के बाद लोकनीति-सीएसडीएस ने अपने सर्वे में बताया कि हरियाणा में भाजपा का 34 फीसदी दलित वोट खिसककर कांग्रेस की ओर चला गया और कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में जाट समुदाय से ज्यादा दलित वोट का समर्थन मिला। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा दलित मतदाताओं को साधने की कोशिश में जुटी हुई है।
विज्ञापन

Trending Videos
समारोह में महिलाओं ने लोटा-जल हाथ में लेकर मनोहर लाल के साथ संकल्प लिया कि दलित वर्ग भाजपा के साथ है। भाजपा के शासन काल में दलितों को दबंगई से मुक्ति मिली है। साथ ही उनका सम्मान से जीवन जीने का सपना भी साकार हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोकसभा चुनाव के बाद लोकनीति-सीएसडीएस ने अपने सर्वे में बताया कि हरियाणा में भाजपा का 34 फीसदी दलित वोट खिसककर कांग्रेस की ओर चला गया और कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में जाट समुदाय से ज्यादा दलित वोट का समर्थन मिला। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा दलित मतदाताओं को साधने की कोशिश में जुटी हुई है।