{"_id":"691cd01e6efee50681011e9f","slug":"jyotisar-shrine-gets-a-new-look-decorated-with-mandana-paintings-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-145564-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: मांडणा चित्रकारी से सजा ज्योतिसर तीर्थ, मिला नया रूप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: मांडणा चित्रकारी से सजा ज्योतिसर तीर्थ, मिला नया रूप
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। ज्योतिसर तीर्थ की सीढ़ी, चबुतरे से लेकर पेड़ों पर भी की गई चित्रकारी। संवाद
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। श्रीकृष्ण की ओर से दिए गए गीता उपदेश का साक्षी कहे जाने वाला ज्योतिसर तीर्थ प्रदेश की मांडण चित्रकारी से सजाया गया है। इससे न केवल तीर्थ का लुक बदला दिखाई देने लगा है बल्कि इसे देख श्रद्धालु भी गदगद हो रहे हैं।
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के इस कदम से प्रदेश की लोक चित्रकारी मांडणा को भी नई संजीवनी मिली है और इसकी महक देश-विदेश तक भी पहुंचेगी। बोर्ड की ओर से पिछले करीब एक माह से तीर्थ को इस चित्रकारी से सजाए जाने का कार्य किया जा रहा है। करीब 90 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है। तीर्थ के चबुतरे से लेकर सीढ़ियां और पेड़ों पर भी बेहद आकर्षक व श्रद्धा को जगाने वाली चित्रकारी की गई है। पेड़ों पर कहीं ओम तो कहीं स्वास्तिक बनाया गया है। यही नहीं तीर्थ पर प्रवेश करते ही यह चित्रकारी श्रद्धालुओं के मन में रोचकता पैदा कर रही है।
चित्रकारी के पीछे कई उद्देश्य : रोशा
केडीबी सदस्य अशोक रोशा बताते हैं कि बोर्ड तीर्थों को सुधारीकरण के लिए हर समय प्रयासरत रहता है। इसी दिशा में ही ज्योतिसर तीर्थ को भी मांडणा चित्रकारी से नया लुक मिला है। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के क्यूरेटर कुलदीप आर्य की देखरेख में की गई हरियाणा प्रदेश की इस चित्रकारी को संजोने का भी प्रयास किया गया है। इस तीर्थ पर देश-विदेश से हर रोज हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं और यहां दो लाइट एंड साउंड शो भी चलाए जाते हैं। यहां श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप को देखने की भी हर किसी में उत्सुकता रहती है। ऐसे में प्रदेश की यह चित्रकारी इन श्रद्धालुओं के माध्यम से पूरे देश व विदेशों में भी पहुंचेगी।
Trending Videos
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के इस कदम से प्रदेश की लोक चित्रकारी मांडणा को भी नई संजीवनी मिली है और इसकी महक देश-विदेश तक भी पहुंचेगी। बोर्ड की ओर से पिछले करीब एक माह से तीर्थ को इस चित्रकारी से सजाए जाने का कार्य किया जा रहा है। करीब 90 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है। तीर्थ के चबुतरे से लेकर सीढ़ियां और पेड़ों पर भी बेहद आकर्षक व श्रद्धा को जगाने वाली चित्रकारी की गई है। पेड़ों पर कहीं ओम तो कहीं स्वास्तिक बनाया गया है। यही नहीं तीर्थ पर प्रवेश करते ही यह चित्रकारी श्रद्धालुओं के मन में रोचकता पैदा कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकारी के पीछे कई उद्देश्य : रोशा
केडीबी सदस्य अशोक रोशा बताते हैं कि बोर्ड तीर्थों को सुधारीकरण के लिए हर समय प्रयासरत रहता है। इसी दिशा में ही ज्योतिसर तीर्थ को भी मांडणा चित्रकारी से नया लुक मिला है। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के क्यूरेटर कुलदीप आर्य की देखरेख में की गई हरियाणा प्रदेश की इस चित्रकारी को संजोने का भी प्रयास किया गया है। इस तीर्थ पर देश-विदेश से हर रोज हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं और यहां दो लाइट एंड साउंड शो भी चलाए जाते हैं। यहां श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप को देखने की भी हर किसी में उत्सुकता रहती है। ऐसे में प्रदेश की यह चित्रकारी इन श्रद्धालुओं के माध्यम से पूरे देश व विदेशों में भी पहुंचेगी।

कुरुक्षेत्र। ज्योतिसर तीर्थ की सीढ़ी, चबुतरे से लेकर पेड़ों पर भी की गई चित्रकारी। संवाद