सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kurukshetra News ›   Municipal council's dustbins disappear, stand turns into dumping point

Kurukshetra News: नगर परिषद के कूड़ेदान गायब, स्टैंड डंपिंग प्वाइंट में तब्दील

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 15 Jan 2026 01:46 AM IST
विज्ञापन
Municipal council's dustbins disappear, stand turns into dumping point
कुरुक्षेत्र।  फूड मार्केट के पास स्टैंड से गायब नगर परिषद के डस्टबीन। संवाद
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। करीब एक साल पहले नगर परिषद की ओर से 15 से ज्यादा स्थानों पर लाखों रुपये खर्च कर लगाए गए कूड़ेदान गायब हो चुके हैं। नगर परिषद लिखे स्टैंड ही अभी खड़े हैं, जो लोगों के लिए डंपिंग प्वाइंट बन चुके हैं। नगर प्रशासन न इन स्टैंड को आज तक हटा पाया है और न ही दोबारा से यहां कूड़ेदान लगाए जाने की जहमत उठाई गई।
Trending Videos

अब तक स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ती रही थानेसर नगर परिषद की ओर से इस बार टॉप रैंक लेने के लिए हर संभव प्रयास के दावे किए जा रहे हैंं। इसके साथ कुछ कार्यों का असर भी दिखाई देने लगा है लेकिन इन प्रयासों व दावों को झटका भी लग रहा है। नगर परिषद ने हर दुकान के बाहर कूड़ेदान रखे जाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इसके निरीक्षण के लिए दो टीमें भी बाजारों में उतारी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

नगर परिषद की ओर से दुकानों के बाहर कूड़ेदान न मिलने पर जुर्माना लगाए जाने की चेतावनी दी जा रही है। वहीं घर-घर व बाजारों से भी कचरा उठान में लगे टिपरों से घोषणा करवा दुकानदारों को चेताया जा रहा है लेकिन नगर परिषद अभी तक अपने ही कूड़ेदान नहीं लगा पाई है। ऐसे में दुकानदारों के साथ-साथ आम लोगों के भी बीच आम चर्चा है कि नगर प्रशासन अपने प्वांइटों पर खुद कूड़ेदान नहीं लगवा पाया और दुकानदारों के चालान की चेतावनी दी जा रही है।
यहां से गायब हो चुके कूड़ेदान


बीआर आंबेडकर चौक आर्य समाज मार्केट, सेक्टर 17 पार्क के समीप पार्किंग, फूड मार्केट, रेड रोड, सेक्टर पांच मार्केट, मुख्य बाजार में कूड़ेदान नहीं हैं।
सेक्टर 17 में जगह-जगह लगे कचरे के ढेर : राजेश्वर
रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर गोयल का कहना है कि सेक्टर 17 को प्रशासन ने लावारिस छोड़ दिया है। जगह-जगह कचरे के ढेर लग चुके हैं। एक साल पहले लगाए कूड़ेदान भी गायब हो चुके हैं। नगर प्रशासन स्वच्छता के दावे कर रहा है लेकिन अपने ही इस पर संज्ञान नहीं ले रहा।
ईओ बोले- खरीदे जा रहे 100 से ज्यादा कूड़ेदान
नगर परिषद ईओ राजेश कुमार का कहना है कि विभिन्न स्थानों से परिषद की ओर से लगाए गए कूड़ेदान गायब हो चुके हैं। अब 100 से ज्यादा कूड़ेदान खरीदे जा रहे हैं और सभी जगह फिर से ये कूड़ेदान रखे जाएंगे। इससे पहले पूरे शहर में सर्वेक्षण भी कराया जाएगा। उनका कहना है कि अब नगर परिषद का स्वच्छता पर पूरा जोर रहेगा। स्वच्छता रैंकिंग के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जो दुकानदार कूड़ेदान दुकान के बाहर नहीं रखेगा, उनके चालान की कार्रवाई अगले एक-दो दिन में शुरू कर दी जाएगी। दो टीमें इसके लिए फील्ड में उतार दी गई हैं।
दरोगाओं को हिदायत, हर हाल में शहर हो स्वच्छ
नगर परिषद के अधीन सफाई दरोगाओं की बुधवार को कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने बैठक ली। इसमें स्पष्ट किया गया कि सफाई व्यवस्था में कोताही सहन नहीं की जाएगी। हर क्षेत्र की लगातार निगरानी रखी जाएगी और लापरवाही मिलने पर तत्काल कार्रवाई होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed