{"_id":"6967f9ce3fdcf74a050a3552","slug":"state-level-function-to-be-held-in-umri-on-31st-to-mark-649th-birth-anniversary-of-guru-ravidas-preparations-begin-kurukshetra-news-c-45-1-sknl1005-148576-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: गुरु रविदास की 649वीं जयंती पर उमरी में 31 को होगा राज्य स्तरीय समारोह, तैयारियां शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: गुरु रविदास की 649वीं जयंती पर उमरी में 31 को होगा राज्य स्तरीय समारोह, तैयारियां शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र/ पिपली। नेशनल हाईवे के साथ गांव उमरी में संत शिरोमणि गुरु रविदास की 649वीं जयंती पर 31 जनवरी को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होगा। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल मुख्य तौर पर शिरकत करेंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार करेंगे।
समारोह के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए बुधवार को प्रदेश विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार पिपली पैराकीट पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता, जिला परिषद चेयरपर्सन कंवलजीत कौर, सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान जितेंद्र खैरा, एससी मोर्चा के जिला प्रधान विशाल सौदा, उपाध्यक्ष डीपी चौधरी, भाजपा नेता मलकीत ढांडा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तार से चर्चा की। बैठक के बाद पंचायत मंत्री ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ-साथ प्रदेशभर के सामाजिक, धार्मिक संगठनों और आम नागरिकों को भी इस समारोह में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा, ताकि गुरु रविदास के विचारों और संदेशों को व्यापक स्तर पर जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास सामाजिक समरसता, समानता और मानवता के महान संत थे। उन्होंने अपने उपदेशों और वाणी के माध्यम से समाज में व्याप्त भेदभाव, छुआछूत और जातिगत असमानता के विरुद्ध सशक्त आवाज उठाई। गुरु रविदास के विचार आज भी समाज को एकजुट करने और समानता का संदेश देने के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास किसी एक समाज के संत नहीं थे, वो समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए कार्य करने वाले रहे हैं। ऐसे महान संत की 649वीं जयंती पर आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह में प्रदेश के कोने-कोने से सभी समाज के लोग पहुंचेंगे।
17 को होगी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक
विकास एवं पंचायत मंत्री ने बताया कि इस समारोह को सफल बनाने के लिए कुरुक्षेत्र जिला भाजपा कार्यालय में 17 जनवरी को एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में भाजपा एससी मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी हिस्सा लेगी। इस बैठक में प्रत्येक जिले से लोगों के पहुंचने के लिए व्यवस्था व कार्यक्रम की अन्य जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
Trending Videos
समारोह के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए बुधवार को प्रदेश विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार पिपली पैराकीट पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता, जिला परिषद चेयरपर्सन कंवलजीत कौर, सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान जितेंद्र खैरा, एससी मोर्चा के जिला प्रधान विशाल सौदा, उपाध्यक्ष डीपी चौधरी, भाजपा नेता मलकीत ढांडा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तार से चर्चा की। बैठक के बाद पंचायत मंत्री ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ-साथ प्रदेशभर के सामाजिक, धार्मिक संगठनों और आम नागरिकों को भी इस समारोह में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा, ताकि गुरु रविदास के विचारों और संदेशों को व्यापक स्तर पर जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास सामाजिक समरसता, समानता और मानवता के महान संत थे। उन्होंने अपने उपदेशों और वाणी के माध्यम से समाज में व्याप्त भेदभाव, छुआछूत और जातिगत असमानता के विरुद्ध सशक्त आवाज उठाई। गुरु रविदास के विचार आज भी समाज को एकजुट करने और समानता का संदेश देने के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास किसी एक समाज के संत नहीं थे, वो समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए कार्य करने वाले रहे हैं। ऐसे महान संत की 649वीं जयंती पर आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह में प्रदेश के कोने-कोने से सभी समाज के लोग पहुंचेंगे।
17 को होगी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक
विकास एवं पंचायत मंत्री ने बताया कि इस समारोह को सफल बनाने के लिए कुरुक्षेत्र जिला भाजपा कार्यालय में 17 जनवरी को एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में भाजपा एससी मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी हिस्सा लेगी। इस बैठक में प्रत्येक जिले से लोगों के पहुंचने के लिए व्यवस्था व कार्यक्रम की अन्य जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।