{"_id":"692cc54a9c3e1d9f820f6364","slug":"purse-and-bouquet-made-from-stubble-remains-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-146215-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: पराली अवशेषों से बनाई पर्स और बुके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: पराली अवशेषों से बनाई पर्स और बुके
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Mon, 01 Dec 2025 03:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। कृषि विभाग की तरफ से अब पराली अवशेषों का सदुपयोग कर घर में प्रयोग होने वाली वस्तुओं का निर्माण शुरू कर दिया गया हैं। इसके लिए बकायदा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। प्रशिक्षण लेने के बाद कुछ लोगों ने पराली से पर्स, बुके, पैन स्टैंड सहित विभिन्न उपयोग में आने वाली वस्तुएं तैयार की हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस ललित बत्तरा ने भी इसकी सराहना की है। कृषि एवं किसान विभाग के उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार फसल अवशेषों का प्रबंधन करने के लिए विशेष फोकस रखकर काम किया जा रहा है, इसके लिए किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा हैं। अब फसल अवशेषों से घर में उपयोग होने वाली वस्तुओं का निर्माण करने का कार्य भी शुरू किया हैं। उन्होंने कहा कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में कृषि विभाग की तरफ से स्टॉल लगाया गया है। इस स्टॉल पर फसल अवशेषों से तैयार किए गए पर्स, फूलों जैसे बुके, पैन स्टैंड सहित एक दर्जन से ज्यादा वस्तुएं रखी गई हैं। संवाद
Trending Videos