{"_id":"681d8455d26fce9e9107121e","slug":"tension-between-indo-pak-kurukshetra-university-postponed-examinations-administration-release-new-dates-soon-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने की परीक्षाएं स्थगित, प्रशासन जल्द जारी करेगा नई तारीखें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने की परीक्षाएं स्थगित, प्रशासन जल्द जारी करेगा नई तारीखें
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 09 May 2025 09:58 AM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू-कश्मीर में भारत द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई और इसके बाद पाकिस्तान की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव बढ़ गया है।

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने जारी किया पत्र
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सीमा पर अस्थिर स्थिति को देखते हुए कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने अपनी सभी स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और क्षेत्र में उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
हाल ही में जम्मू-कश्मीर में भारत द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई और इसके बाद पाकिस्तान की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव बढ़ गया है। इस स्थिति के मद्देनजर, विशेष रूप से हरियाणा के उन जिलों में जहां यूनिवर्सिटी के परीक्षा केंद्र हैं, छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया कि प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल अपरिवर्तित रहेगा और वे पूर्व निर्धारित तिथियों पर ही आयोजित की जाएंगी। स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखें यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी की जाएंगी।