{"_id":"695ff5fa0413622001050968","slug":"a-tractor-overturned-killing-the-driver-who-has-not-yet-been-identified-narnol-news-c-196-1-nnl1010-134606-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, नहीं हुई शिनाख्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, नहीं हुई शिनाख्त
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी अटेली। गांव तिगरा में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर गांव के पास से गुजर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रैक्टर पलट गया जिससे चालक उसके नीचे दब गया और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ट्रैक्टर का अनियंत्रित होकर पलटना माना जा रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नारनौल नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में भिजवाया गया है जहां शव को शिनाख्त के लिए सुरक्षित रखवाया गया है।
पुलिस आसपास के थानों और संबंधित एजेंसियों को सूचना देकर मृतक की पहचान कराने के प्रयास कर रही है।
Trending Videos
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ट्रैक्टर का अनियंत्रित होकर पलटना माना जा रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नारनौल नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में भिजवाया गया है जहां शव को शिनाख्त के लिए सुरक्षित रखवाया गया है।
पुलिस आसपास के थानों और संबंधित एजेंसियों को सूचना देकर मृतक की पहचान कराने के प्रयास कर रही है।