{"_id":"691cc27cc342a1fce30ab357","slug":"bus-service-started-from-narnaul-to-khatu-shyam-narnol-news-c-196-1-nnl1010-132444-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: नारनौल से खाटू श्याम के लिए बस सेवा शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: नारनौल से खाटू श्याम के लिए बस सेवा शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन
फोटो 08 चालक व कंडक्टर का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए। संवाद
- फोटो : udhampur news
विज्ञापन
नांगल चौधरी/ नारनौल। नारनौल डिपो से बाबा खाटू श्याम राजस्थान के लिए स्पेशल बस चलाई गई है। यह बस नांगल चौधरी नए बस स्टैंड से होते हुए लुजोता, शहबाजपुर, दोस्तपुर, दोखेरा, दलपतपुरा रामपुरा, खरकड़ा, पाटन, नीमकाथाना, चला, खंडेला मोड़, पलसाना से होते हुए खाटू श्याम पहुंचेगी।
नए बस स्टैंड पर बसों की आवाजाही से स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर है। लोगों ने रोडवेज के ड्राइवर व कंडक्टर को फूल मालाएं पहना कर उनका स्वागत किया। लोगों का कहना है कि काफी लंबे समय से उन्हें बस स्टैंड शुरू होने का इंतजार था जो अब पूरा हुआ है।
अब रोडवेज ने भी सभी बसों का आवागमन नए बस स्टैंड से शुरू कर दिया है। इससे शहर में उत्पन्न होने वाली जाम की स्थिति से आम लोगों को छुटकारा मिलेगा। बस स्टैंड इंचार्ज अनिल यादव ने कहा कि नांगल चौधरी से गुजरने वाली सभी बसों का ठहराव नए बस स्टैंड पर भी कर दिया गया है। जयपुर व अन्य जगह जाने वाली सभी बसें नए बस स्टैंड से होकर गुजरेंगी।
नई बस चलाने पर कर्मचारी नेता अनिल भीलवाड़ा ने कहा कि महाप्रबंधक देवदत्त द्वारा कुछ दिन पहले सोहला, कादमा, कोसली, देवास के लिए बस चलाई थी अब भक्तों की मांग को देखते हुए बाबा खाटू श्याम के लिए भी बस सेवा शुरू की गई है जो सराहनीय कार्य है।
बस का यह रहेगा समय
नारनौल से 10 बजे बस रवाना होगी। नांगल चौधरी पहुंचने के बाद 10.30 बजे खाटू श्याम के लिए रवाना होगी। जो 1.30 बजे खाटू श्याम पहुंचेगी। इसके बाद वहां से 3.30 बजे रवाना होगी जो 6.30 बजे नांगल चौधरी पहुंचेगी। इसके बाद नारनौल के लिए रवाना होगा। रात्रि ठहराव के बाद अगले दिन नारनौल से सुबह दस बजे खाटू श्याम के लिए रवाना होगी।
वर्जन:
नारनौल से खाटू श्याम के लिए नई बस सेवा शुरू की है। यह बस सेवा नारनौल से दस बजे रवाना होगी, जो साढ़े दस बजे नांगल चौधरी पहुंचेगी। इसके बाद खाटू श्याम के लिए रवाना होगी।
देवदत्त, जीएम रोडवेज डिपो नारनौल।
Trending Videos
नए बस स्टैंड पर बसों की आवाजाही से स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर है। लोगों ने रोडवेज के ड्राइवर व कंडक्टर को फूल मालाएं पहना कर उनका स्वागत किया। लोगों का कहना है कि काफी लंबे समय से उन्हें बस स्टैंड शुरू होने का इंतजार था जो अब पूरा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब रोडवेज ने भी सभी बसों का आवागमन नए बस स्टैंड से शुरू कर दिया है। इससे शहर में उत्पन्न होने वाली जाम की स्थिति से आम लोगों को छुटकारा मिलेगा। बस स्टैंड इंचार्ज अनिल यादव ने कहा कि नांगल चौधरी से गुजरने वाली सभी बसों का ठहराव नए बस स्टैंड पर भी कर दिया गया है। जयपुर व अन्य जगह जाने वाली सभी बसें नए बस स्टैंड से होकर गुजरेंगी।
नई बस चलाने पर कर्मचारी नेता अनिल भीलवाड़ा ने कहा कि महाप्रबंधक देवदत्त द्वारा कुछ दिन पहले सोहला, कादमा, कोसली, देवास के लिए बस चलाई थी अब भक्तों की मांग को देखते हुए बाबा खाटू श्याम के लिए भी बस सेवा शुरू की गई है जो सराहनीय कार्य है।
बस का यह रहेगा समय
नारनौल से 10 बजे बस रवाना होगी। नांगल चौधरी पहुंचने के बाद 10.30 बजे खाटू श्याम के लिए रवाना होगी। जो 1.30 बजे खाटू श्याम पहुंचेगी। इसके बाद वहां से 3.30 बजे रवाना होगी जो 6.30 बजे नांगल चौधरी पहुंचेगी। इसके बाद नारनौल के लिए रवाना होगा। रात्रि ठहराव के बाद अगले दिन नारनौल से सुबह दस बजे खाटू श्याम के लिए रवाना होगी।
वर्जन:
नारनौल से खाटू श्याम के लिए नई बस सेवा शुरू की है। यह बस सेवा नारनौल से दस बजे रवाना होगी, जो साढ़े दस बजे नांगल चौधरी पहुंचेगी। इसके बाद खाटू श्याम के लिए रवाना होगी।
देवदत्त, जीएम रोडवेज डिपो नारनौल।