{"_id":"69308520972514bd22078036","slug":"every-person-has-unique-talents-recognize-them-cjm-narnol-news-c-196-1-nnl1004-133045-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"हर व्यक्ति के पास अद्वितीय प्रतिभाएं, इन्हें पहचानें : सीजेएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हर व्यक्ति के पास अद्वितीय प्रतिभाएं, इन्हें पहचानें : सीजेएम
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
नारनौल। दिव्यांगज अपनी क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करें न कि अपनी अक्षमताओं पर। प्रत्येक व्यक्ति के पास अद्वितीय प्रतिभाएं होती हैं और यह समाज का दायित्व है कि वह इन प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें निखारने का अवसर प्रदान करें। यह बात सीजेएम नीलम कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर जिला रेडक्रास कार्यालय में स्थित दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित करते हुए कही।
इस मौके पर सीजेएम नीलम कुमारी ने 40 दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिक को सहायक उपकरण वितरित किए। प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र से डॉ. प्रिया चौधरी ने दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों से आह्वान किया कि अगर उनको किसी प्रकार के सहायक उपकरण की जरूरत है तो वह किसी भी कार्य दिवस को जिला रेड क्रॉस कार्यालय में स्थित प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र में आकर निशुल्क सहायक उपकरण ले सकते हैं। इस अवसर पर प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी राकेश गौरव व निशा मौजूद थी।
Trending Videos
नारनौल। दिव्यांगज अपनी क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करें न कि अपनी अक्षमताओं पर। प्रत्येक व्यक्ति के पास अद्वितीय प्रतिभाएं होती हैं और यह समाज का दायित्व है कि वह इन प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें निखारने का अवसर प्रदान करें। यह बात सीजेएम नीलम कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर जिला रेडक्रास कार्यालय में स्थित दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित करते हुए कही।
इस मौके पर सीजेएम नीलम कुमारी ने 40 दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिक को सहायक उपकरण वितरित किए। प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र से डॉ. प्रिया चौधरी ने दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों से आह्वान किया कि अगर उनको किसी प्रकार के सहायक उपकरण की जरूरत है तो वह किसी भी कार्य दिवस को जिला रेड क्रॉस कार्यालय में स्थित प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र में आकर निशुल्क सहायक उपकरण ले सकते हैं। इस अवसर पर प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी राकेश गौरव व निशा मौजूद थी।
विज्ञापन
विज्ञापन