{"_id":"691cc2506ed4887f340e45d9","slug":"felling-of-trees-a-cause-of-concern-action-demanded-narnol-news-c-203-1-sroh1010-121761-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: पेड़ों की कटाई चिंता का कारण, कार्रवाई की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: पेड़ों की कटाई चिंता का कारण, कार्रवाई की मांग
विज्ञापन
फोटो संख्या:-68 कनीना में हरे वृक्षों की कटाई कर ट्रेक्टर ट्राली में लकड़ी ले जाते हुए---स्रोत
- फोटो : udhampur news
विज्ञापन
कनीना। एक ओर सरकार गांव-गांव में मां के नाम एक पेड़ अभियान चला रही है, वहीं दूसरी कनीना के ग्रामीण क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटाई का सिलसिला जारी है। मुख्य सड़कों से पेड़ों की कटाई के बाद लकड़ियों को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर बाजार में बिक्री किया जाता है लेकिन वन विभाग व प्रशासन इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है।
सुबह-शाम सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, पिकअप वाहन, ऊंट गाड़ियां और अन्य वाहनों में भरकर हरे वृक्ष ले जाए जाते हैं लेकिन विभागीय अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई करने के बजाय खामोश दर्शक बने हुए हैं।
स्थानीय निवासी अनिल यादव, नरेंद्र शर्मा, घनश्याम शास्त्री, पूर्व पंच ठाकुर घनश्याम सिंह, प्रदीप चौहान मोहनपुर, विक्रम सिंह, नरेश कुमार, जगबीर सिंह, महेश कुमार, विनय चौहान, योगेंद्र शर्मा, योगेश कुमार का कहना है कि हरे पेड़ों को काटने का सिलसिला जारी है।
दिनभर मुख्य सड़कों से इस प्रकार के वाहन आवागमन करते हैं लेकिन वन विभाग व प्रशासन मौन है। वन विभाग व प्रशासन सख्ती बरते तो क्षेत्र में चल रहे हरे पेड़ों की कटाई पर भी रोक लग सकती है।
वहीं इस मामले में उपमंडल अधिकारी कनीना डॉ. जितेंद्र सिंह का कहना है कि इस बारे में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो शीघ्रता से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को इस प्रकार की कार्रवाई के निर्देश भी दिए जाएंगे।
Trending Videos
सुबह-शाम सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, पिकअप वाहन, ऊंट गाड़ियां और अन्य वाहनों में भरकर हरे वृक्ष ले जाए जाते हैं लेकिन विभागीय अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई करने के बजाय खामोश दर्शक बने हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निवासी अनिल यादव, नरेंद्र शर्मा, घनश्याम शास्त्री, पूर्व पंच ठाकुर घनश्याम सिंह, प्रदीप चौहान मोहनपुर, विक्रम सिंह, नरेश कुमार, जगबीर सिंह, महेश कुमार, विनय चौहान, योगेंद्र शर्मा, योगेश कुमार का कहना है कि हरे पेड़ों को काटने का सिलसिला जारी है।
दिनभर मुख्य सड़कों से इस प्रकार के वाहन आवागमन करते हैं लेकिन वन विभाग व प्रशासन मौन है। वन विभाग व प्रशासन सख्ती बरते तो क्षेत्र में चल रहे हरे पेड़ों की कटाई पर भी रोक लग सकती है।
वहीं इस मामले में उपमंडल अधिकारी कनीना डॉ. जितेंद्र सिंह का कहना है कि इस बारे में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो शीघ्रता से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को इस प्रकार की कार्रवाई के निर्देश भी दिए जाएंगे।