{"_id":"695ff64cca1fe527280888de","slug":"illegal-miners-had-attacked-the-forest-department-narnol-news-c-203-1-sroh1010-123111-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: अवैध खनन करने वालों ने वन विभाग पर किए थे हमले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: अवैध खनन करने वालों ने वन विभाग पर किए थे हमले
विज्ञापन
विज्ञापन
केस-1
अवैध खनन की सूचना पर गई थी टीम
नौ फरवरी 2025 को तत्कालीन वन मंडल अधिकारी चंद्रगुप्त अपनी टीम के साथ सुबह छह बजे पहाड़ी क्षेत्र में अवैध पेड़ों की कटाई की जांच करने पहुंची थी। वहां अवैध खनन के लिए खड़ी बुलडोजर और कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मौजूद थी। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची तो बुलडोजर और ट्रैक्टर चालकों ने सरकारी गाड़ी को घेर लिया और हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था।
-- -- -- -- -- -- -- --
केस-2
13 फरवरी 2025 को वन विभाग की टीम सुबह करीब 4 बजे अवैध खनन कर लाए गए पत्थरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका तो आरोपियों ने रास्ता रोकने के लिए टीम की गाड़ी के आगे ट्रॉली से पत्थर गिरा दिए थे। आरोपी वाहन समेत भाग गए थे। वन विभाग की ओर से सतनाली थाना प्रभारी को लिखित शिकायत भी दी गई। तत्कालीन वन राजिक अधिकारी चंद्रगुप्त ने टीम के साथ आरोपियों का पीछा किया तो सतनाली की तंग गलियों में चालक ट्रैक्टर-ट्राॅली ले गया। टीम काफी देर तक पीछा करती रही।
-- -- -- -- -- -- --
चार लोगों के खिलाफ किया हुई थी एफआईआर दर्ज
11 फरवरी 2025 को गांव सोहला की पहाड़ियों में अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई की जांच करने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने सोहली निवासी सुरेंद्र, संदीप, पवन और संजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी।
Trending Videos
अवैध खनन की सूचना पर गई थी टीम
नौ फरवरी 2025 को तत्कालीन वन मंडल अधिकारी चंद्रगुप्त अपनी टीम के साथ सुबह छह बजे पहाड़ी क्षेत्र में अवैध पेड़ों की कटाई की जांच करने पहुंची थी। वहां अवैध खनन के लिए खड़ी बुलडोजर और कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मौजूद थी। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची तो बुलडोजर और ट्रैक्टर चालकों ने सरकारी गाड़ी को घेर लिया और हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था।
केस-2
13 फरवरी 2025 को वन विभाग की टीम सुबह करीब 4 बजे अवैध खनन कर लाए गए पत्थरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका तो आरोपियों ने रास्ता रोकने के लिए टीम की गाड़ी के आगे ट्रॉली से पत्थर गिरा दिए थे। आरोपी वाहन समेत भाग गए थे। वन विभाग की ओर से सतनाली थाना प्रभारी को लिखित शिकायत भी दी गई। तत्कालीन वन राजिक अधिकारी चंद्रगुप्त ने टीम के साथ आरोपियों का पीछा किया तो सतनाली की तंग गलियों में चालक ट्रैक्टर-ट्राॅली ले गया। टीम काफी देर तक पीछा करती रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
चार लोगों के खिलाफ किया हुई थी एफआईआर दर्ज
11 फरवरी 2025 को गांव सोहला की पहाड़ियों में अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई की जांच करने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने सोहली निवासी सुरेंद्र, संदीप, पवन और संजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी।